UP Budget 2023: बजट पर शिवपाल यादव बोले- 'आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगारी को सलाम'
UP Budget 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को पेश हुए यूपी के बजट पर प्रतिक्रिया दी है. इस बजट को उन्होंने नौकरशाही के नाम बताया है.
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बुधवार को विधानसभा (UP Assembly) में बजट पेश किया है. जिसके बाद विपक्षी दलों ने सरकार के इस बजट की आलोचना की है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम." वहीं बजट से पहले सपा नेता ने कहा, "एक बार फिर यह बजट मुकम्मल छलावा होगा."
आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम!
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 22, 2023
जबकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने "ये बजय दिशाहीन बजट दिखाई देता है. मुझे लगता है कि ये सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी नहीं बना पाएगी. यहां इज यफ डूइंग क्राइम है, इज ऑफ डूइंग मुकदमा है. राज्य में गाने पर मुकदमा हो रहा है. इसमें जातीय जनगणना के लिए कोई बजट नहीं है."
अखिलेश यादव ने पिछला बजट खर्च नहीं होने पर कहा, "विकास के लिए बजट से अधिक दूरदृष्टि और इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है, जिसका अभाव भाजपाई राजनीति में हमेशा से रहा है, इसीलिए उप्र के कई विभाग बीते साल के आबंटित बजट का आधा भी खर्च नहीं कर पाये."
UP Budget 2023: बजट के बाद अखिलेश यादव ने किया योगी सरकार पर बड़ा दावा, इस वजह से बताया दिशाहीन
क्या बोले सीएम योगी?
जबकि सीएम योगी ने इस बजट को यूपी के लिए 'मील का पत्थर' बताया है. उन्होंने कहा, "आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष का बजट प्रस्तुत करने के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना एवं वित्त विभाग की पूरी टीम को हृदय से बधाई. अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट उ.प्र. को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा."
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के इस बजट के प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट है.