UP Budget 2023: योगी सरकार 7 लाख करोड़ से ज्यादा का बजट कर सकती है पेश, 2024 चुनाव पर होगा फोकस
UP Budget: बजट में 2024 के लोकसभा चुनाव की झलक भी दिख सकती है. चर्चा है कि सरकार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था कर सकती है.
UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 22 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी. माना जा रहा है कि इस बार बजट का आकार 7 लाख करोड़ से ऊपर हो सकता है. सरकार की कोशिश रहेगी कि इस बजट के माध्यम से 2022 के बीजेपी (BJP) के संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया जा सके. ऐसे में कई बड़ी घोषणाएं (UP Budget 2023 Announcement) भी हो सकती हैं. बजट ये ध्यान में रखकर होगा कि उसका फायदा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मिले. चर्चा है कि सरकार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारकों को साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर की व्यवस्था कर सकती है.
बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर जारी अपने संकल्प पत्र में साल में दो मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. एक सिलेंडर होली पर और एक दिवाली पर. ये सिलेंडर उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के लिए कही थी. प्रदेश में वर्तमान में करीब 1 करोड़, 74 लाख 83 हज़ार उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारक हैं. विभागीय अधिकारियों की मानें तो इन कनेक्शन धारकों को साल में 2 मुफ्त गैस कनेक्शन देने पर करीब 3,600 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत होगी. अगर इसके लिए बजट में व्यवस्था होती है तो इस बार होली में इन पौने दो करोड़ परिवारों को एक-एक मुफ्त गैस सिलिंडर मिल जाएगा.
वहीं विपक्ष इस योजना को लेकर भी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि ये वादा न इन्होंने पूरा किया है और ना जो इनके आका दिल्ली में बैठे हैं वह पूरा कर पाए. जब उज्जवला योजना आई थी तो ढिंढोरा पीटा गया था कि यह महिलाओं के आंसू पोछने के लिए योजना है. जो गैस सिलेंडर कांग्रेस के समय ₹400 में बिकता था इन्होंने दो सब्सिडी देने के बाद सब्सिडी बंद कर दिया आज वो 1100 रुपये में बिक रहा, इसकी जवाबदेही किसकी है? क्या आज महिलाओं की आंख में आंसू नहीं आता जब वह रिफिल कराने जाती हैं? इनका संकल्प पत्र उठाकर देख लीजिए मैं दावा करती हूं कि यह 10 परसेंट भी उसमें अचीव नहीं कर पाए. क्योंकि उसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है जो बीजेपी में नहीं है.
मुफ्त गैस सिलेंडर की लोग प्रतीक्षा में हैं- मनोज पांडेय
सपा विधायक व मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि मुफ्त गैस सिलेंडर की भी लोग प्रतीक्षा में हैं. कहते हैं कि हम बहुत ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं कि इसी नाम पर वोट ले लिया और सिलेंडर आज तक नहीं मिला. बसपा विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह ने कहा कि गैस सिलेंडर बीजेपी के अपने संकल्प पत्र में था, पिछली दिवाली तो बीत गयी लेकिन सिलेंडर मिला नहीं. अब होली आने वाली है, मैं यही कहूंगा कि जो उनका मुफ्त वादा था होली और दिवाली मुफ्त सिलेंडर का कम से कम होली पर गैस का सिलेंडर मिल जाए. बजट में इसके लिए प्रावधान करें.
संकल्प पत्र की बातों की झलक देखने को मिलेगी- केशव प्रसाद मौर्य
वही इस योजना को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए बड़ी बात कही. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुफ्त सिलेंडर का वादा भी आ रहा, विपक्ष को नहीं पता है, वह हवा में रहते हैं. जिन लोगों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला है उनको लाभ मिलेगा. डिप्टी सीएम ने तंज कसा कि अगर कोई सोचे अखिलेश यादव को मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे, तो जान लें कि उनको नहीं मिलेंगे. जो गरीब आदमी है, खरीद नहीं सकता, उनके लिए व्यवस्था की जा रही है. उम्मीद रखें संकल्प पत्र की बातों की झलक देखने को मिलेगी.