UP Budget 2023 Announcement: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath government) आज यानी बुधवार को अपना बजट पेश करेगी. राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना (Finance Minister Suresh Khanna) आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे. योगी सरकार-2 का यह दूसरा बजट है. उम्मीद जतायी जा रही है कि यह बजट अबतक का सबसे बड़ा 7 लाख करोड़ रुपये का होगा. इसमें हर वर्ग के लिए योजनाओं पर फोकस रहेगा. बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, किसानों, महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा हो सकती है. प्रदेश में निकाय चुनाव और मिशन-2024 (Lok Sabha Election 2024) पर भी नजर रहेगी. बताया जा रहा है कि यह बजट ऐतिहासिक होगा और लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया होगा.
यूपी सरकार का फोकस
बजट में यूपी सरकार पश्चिम यूपी में गन्ना किसानों के लिए खास ऐलान कर सकती है. पश्चिमी यूपी के लिए स्पोर्ट्स, मेट्रो रेल और एक्सप्रेस-वे की भी घोषणा हो सकती है. वहीं बुंदेलखंड के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, पेयजल मिशन, किसान, महिला आमदनी और सांस्कृतिक पर्यटन आदि पर जोर रहेगा. वहीं अवध क्षेत्र में धार्मिक शहरों का विकास, मेट्रो रेल परियोजना और प्रयागराज महाकुंभ केंद्र में रह सकते हैं. वहीं पूर्वांचल के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे, पशुपालन-दुग्ध उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया जा सकता है.
बेटियों की मुफ्त शिक्षा
बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार का पिछला बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था. राज्य का अबतक का सबसे बड़ा बजट 6.48 लाख करोड़ रुपये का रहा है जो 26 मई 2022 को योगी सरकार ने पेश किया था. इसबार का बजट सबसे बड़ा हो सकता है. इसबार के बजट में किसानों, युवाओं, शिक्षा और रोजगार पर ज्यादा फोकस होगा. खबरों के मुताबिक इसबार बेटियों की मुफ्त शिक्षा का भी प्रावधान किया जा सकता है. इसके तहत निजी स्कूलों में पढ़ रहीं दो सगी बहनों में एक की पढ़ाई मुफ्त होगी.