UP Budget 2023 Announcement: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna) ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है. योगी सरकार का यह बजट 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख का है. बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं का खास ख्याल रखा गया है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने के लिए 3,600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.


उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि युवा वकीलों को कार्य के शुरुआती तीन सालों के लिये किताब और पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रुपए और युवा अधिवक्ताओं के लिये कॉपर्स फंड हेतु 5 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है. योगी सरकार के इस बजट में 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को 15,000 रुपये तक की धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 1,050 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.


81.25 लाख टन खाद्यान्न मुफ्त वितरित किया गया- वित्त मंत्री
सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के साल 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 12,631 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के चरण-तीन, चार और पांच में 81.25 लाख टन खाद्यान्न मुफ्त वितरित किया गया.


तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा- सुरेश खन्ना
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत साल 2022-2023 में अब तक 51,639.68 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई. प्रदेश में कानून और शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु तीन महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है.


UP Budget 2023 Live: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शायराना अंदाज में पढ़ रहे हैं बजट, कहा- 'यूपी बन रहा ग्रोथ इंजन'


खन्ना ने कहा कि देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8% से अधिक का हैं. मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि साल 2021-2022 में प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो देश की विकास दर से अधिक रही.