UP Budget 2024: योगी सरकार के बजट पर अखिलेश यादव हमलावर, दी पहली प्रतिक्रिया, लगाए गंभीर आरोप
UP Budget 2024 Announcement: योगी सरकार के बजट पर अखिलेश यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यह बजट 10 फीसदी लोगों के लिए है.
UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया. इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 5 और यूपी सरकार 1 ट्रिलियन का सपना दिख रही है लेकिन न तो नाले बने हुए हैं न सड़कें. छुट्टा पशुओं की वजह से लोगों की जान जा रही है. इस डबल इंजन की सरकार में किसान दुखी है और नौजवान के हाथ में नहीं नौकरी है. ऐसे समय में जबकि सरकार सबसे बड़े बजट का दावा कर रही है तब नौकरी बल्कि रोजगार की बात की जा रही है.
इजरायल जा रहे मजदूरों के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि लोग मजबूरी में विदेश जा रहे हैं. ये सरकार मजबूरी का लाभ उठा रही है. जब तक गैर बराबरी खतम नहीं होगी तब तक गैर बराबरी कैसे खत्म होगी.
UP Budget: 'जिनको माउस चलाना नहीं आता, उनसे क्या उम्मीद?' यूपी सरकार के बजट पर अखिलेश का करारा हमला
'क्या अटल जी के नाम पर बन रही यूनिवर्सिटी बन गई?'
पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि यह बजट केवल 10 फीसदी संपन्न लोगों के लिए है. ये 90 फीसदी लोगों के लिए नहीं है. यह सरकार पहले दिन से यही कर रही है. उन्होंने सरकार के उस दावे में सवाल उठाया जिसमें कहा गया है कि 40 लाख करोड़ के निवेश आए हैं. उन्होंने कहां कि सरकार बताए कि निवेश और रोजगार कहां आए हैं?
अखिलेश ने आरोप लगाया कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से थाने से नहीं , बल्कि कोर्ट का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि Ease of doing business नहीं बल्कि ease of cheating हो रहा है. इसकी वजह से सरकार को हर जिले में साइबर थाना खोलना पड़ रहा है.
सपा प्रमुख ने सवाल किया कि क्या अटल जी के नाम पर बन रही यूनिवर्सिटी बन गई? उन्होंने कहा कि न जाने कितने बजट यहां से दिल्ली का बजट आए गए, लेकिन यूनिवर्सिटी नहीं बनीं