UP Budget 2024: अखिलेश यादव बोले- 'नाम सांड खेत सुरक्षा योजना होना चाहिए, क्या इसके लिए कोई नई भर्ती होगी'
UP Budget 2024 Highlights: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा इस डबल इंजन सरकार में युवाओं के पास रोजगार नहीं, सड़क बनी नहीं, नाले बने नहीं, नदियों की दशा खराब है. PDA के लोगों की FIR नहीं लिखी जा रही है.
UP Budget 2024 Announcement: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट आज सोमवार (5 फरवरी) को विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. इस बजट में योगी सरकार ने किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू करने का एलान किया है. वहीं इस योजना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू हो रही, इसका नाम होना चाहिए था सांड खेत सुरक्षा योजना. सपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या इसके लिए कोई नई भर्ती होगी, कौन बचाएगा खेतों को?
योगी सरकार के बजट को लेकर अखिलेश यादव ने कहा क्या लोगों को महंगाई से राहत मिली, क्या आय दोगुनी हुई. सात लाख, आठ लाख करोड़ का बजट बताया जा रहा है, इस डबल इंजन की सरकार में युवाओं के पास रोजगार नहीं, सड़क बनी नहीं, नाले बने नहीं, नदियों की दशा खराब है. PDA के लोगों की FIR नहीं लिखी जा रही है, कोर्ट से कराना पड़ रहा है. यहां ईज ऑफ डूइंग करप्शन चल रहा है. लोहिया अस्पताल में आज तक डायरेक्टर नहीं है, जनता को लखनऊ आना पड़ रहा है. जिलों में इलाज की सुविधा नहीं है.
वहीं योगी सरकार की मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना को लेकर सपा ने एक्स पर पोस्ट लिखा है. सपा ने एक्स पर लिखा- "सुना है मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के नाम पर आज बजट जारी हुआ है. इस बजट का उपयोग भी ठीक वैसे ही होगा जैसे गड्ढे भरने के नाम पर जारी बजट का हुआ. पैसा भाजपाइयों की जेब में जाता है ,आम आदमी ,गरीब ,किसान मजदूर तो वहीं का वहीं है. ना जान बच रही ना खेत." यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए इस बजट में प्रदेश के कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए तीन नई योजनाओं का कुल 460 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया गया है.