UP Budget 2024 Announcement: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्याथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट सोमवार को विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. उन्होंने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का बजट पेश किया. बजट का फोकस गांव, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, युवा के साथ-साथ सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर है. सरकार ने चुनाव के दौरान किसानों के लिए किया गया एक वादा इस बजट में पूरा किया है.


बजट पेश होने के बाद सीएम योगी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'प्रदेश के अंतर जो नलकूप हैं उनसे जुड़े हुए किसानों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क बिजली आपुर्ति के लिए हमने बजट में प्रावधान किया है. उत्तर प्रदेश की खेती को ग्लोबल वार्मिंग बचाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.'


वहीं बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि नहरों और सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा हेतु 1100 करोड़ रूपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित की गयी है. यूपी में मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना शुरू की गई है. यह नई योजना है.


UP Budget 2024: यूपी के बजट में किसान, महिलाओं से लेकर युवाओं तक के लिए बड़े एलान, जानें- किस जिले को क्या मिला?


बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल
बजट में बेसहारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल के 400 करोड़ का प्रावधान है. यह पिछली बार से लगभग दोगुना है. प्रदेश सरकार के बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर सर्वाधिक जोर दिया गया है. इसके अलावा लोक लेखा से 5 हजार 500 करोड़ रुपये (5,500 करोड़ रुपये) की शुद्ध प्राप्तियां भी अनुमानित हैं.


यूपी के इस वित्तीय वर्ष के बजट में 5 लाख 32 हजार 655 करोड़ 33 लाख रुपये (5.32,655.33 करोड़ रुपये) राजस्व लेखा का व्यय है, जबकि 2 लाख 3 हजार 782 करोड़ 38 लाख रूपये (2.03.782.38 करोड़ रुपये) पूंजी लेखे का व्यय है. 


वहीं समेकित निधि की प्राप्तियों से कुल व्यय घटाने के बाद 15 हजार 103 करोड़ 89 लाख रुपये (15,103.89 करोड़ रुपये) का घाटा अनुमानित है. इसके अलावा लोक लेखा से 5 हजार 500 करोड़ रुपये (5,500 करोड़ रुपये) की शुद्ध प्राप्तियां भी अनुमानित हैं. बजट में राजस्य बचत 74 हजार 147 करोड़ 07 लाख रुपये (74.147.07 करोड़ रुपये) अनुमानित है.