UP Budget 2024 Live Updates: सीएम योगी ने किसानों के लिए किए अहम एलान, वित्त मंत्री के भाषण पर सपा विधायक बोले- बढ़ गई बीपी
UP Budget 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार, 5 फरवरी को 2024 को अपना 8वां बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यह बजट पेश करेंगे. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स-
LIVE
Background
UP Budget Session Live: उत्तर प्रदेश की उम्मीदों का बजट आज पेश होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी का बजट आज पेश करेंगे. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार यूपी निवासियों के लिए अहम एलान कर सकती है. बजट में रोजगार, युवाओं और महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण घोषणाओं के आसार हैं. बता दें उत्तर प्रदेश सरकार का मौजूदा विधानसभा सत्र 2 फरवरी से शुरू हुआ है. यह सत्र 12 फरवरी को संपन्न होगा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 11 बजे बजट पेश करेंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
सूत्रों का दावा है कि यूपी सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है. माना जा रहा है कि इस बजट का आकार 7.70 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है. इसके अलावा सरकार राज्य में औद्योगिक गलियारे बनाने पर जोर दे सकती है. साथ ही अयोध्या, मथुरा और काशी में पर्यटन के अलावा प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों के लिए बजट में बड़े प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं.
बजट पेश होने से पहले योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी जिसमें बजट को स्वीकार कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सूत्रों के अनुसार सरकार इस बजट में लखनऊ, कानपुर में मेट्रो के विस्तार को भी नए आयाम दे सकती है.इसके अलावा गोरखपुर और वाराणसी में प्रस्तावित मेट्रो और एक्सप्रेस वे की योजनाओं को भी गति देने के लिए भारी भरकम धनराशि आवंटित की जा सकती है.
योगी सरकार पेपर लेस बजट पेश करेगी. साल 2017 के बाद से अब तक यह योगी सरकार का 8वां बजट होगा. योगी आदित्यनाथ की सरकार इस बजट में किसानों को भी बड़े स्तर पर सौगात देने का मन बना रही है. इसमें सरकार बिजली में रियायत देने के साथ ही गन्ना भुगतान के लिए पैसे का आवंटन तो वहीं एमएसपी बढ़ाने के लिए भी बड़ा बजट आवंटित कर सकती है.
यह बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को समर्पित- डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश राज्य बजट 2024-25 पर डिप्टी सीएम केपी मौर्य का कहना है, ''यह बजट गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को समर्पित है.''
UP Budget 2024 Live: इस बजट से जनता का कोई भला होने वाला नहीं- शिवपाल यादव
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि बजट से जनता का कोई भला होने वाला नहीं है. इससे सरकार के कुछ लोगों की कमाई होगी. भ्रष्टाचार इस सरकार में चरम पर है. ये अधिकारियों के भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला बजट है.
UP Budget 2024 Live: केवल 10 पर्सेंट लोगो के लिए बनते हैं बजट- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 90 पर्सेंट आबादी जो मैंने डिफाइन की है उसको क्या मिलने जा रहा है? अभी तक जो दिल्ली और यूपी के बजट बनते हैं, वह केवल 10 पर्सेंट लोगो के लिए बनते हैं."
UP Budget 2024 Live: विकसित भारत बनाने का लक्ष्य- प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जो भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है, बजट उस अपेक्षा को पूरा करेगा. हमारे संकल्प को पूरा करने वाला बजट होगा. हमारी प्राथमिकता गरीब, किसान, महिला और युवा हैं. हमारा बजट इन्हीं को समर्पित होगा."
UP Budget 2024 Live: विकसित भारत बनाने का लक्ष्य- प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का जो भारत को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है, बजट उस अपेक्षा को पूरा करेगा. हमारे संकल्प को पूरा करने वाला बजट होगा. हमारी प्राथमिकता गरीब, किसान, महिला और युवा हैं. हमारा बजट इन्हीं को समर्पित होगा."