UP Budget 2024 Announcement: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बजट पेश किया. बजट में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्राविधान किए गए हैं. योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के बजट में स्पोर्ट्स की धनराशि को 67 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. खेल सुविधाओं के विकास पर 195 करोड़ रुपये खर्च होंगे. योगी सरकार ने आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में अध्ययनरत खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया है.
खेलों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना
50 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को 1.50 लाख रुपए प्रतिमाह मानदेय पर प्रशिक्षण के लिए रखे जाने की व्यवस्था की गई है. निजी सहभागिता से खेल अवस्थापनाओं के निर्माण पर 50 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान है. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार योजना मद में 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. स्पोर्टस साइंस एंड इंजरी सेंटर की स्थापना के लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. सेंटर पर खिलाड़ियों की चोट का समुचित इलाज संभव हो सकेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के बजट पर प्रतिक्रिया दी.
2024-2025 के बजट में जानिए क्या क्या किए गए प्रावधान?
उन्होंने कहा कि खेल नीति बनानेवाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है. उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं को विकसित करने और खिलाड़ियों को सम्मानित करने के प्रति संकल्पित है. बजट का आकार 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये का है. वित्त मंत्रीि सुरेश खन्ना ने आठवीं बार बजट पेश किया. 2024-2025 का बजट अब तक का सबसे बड़ा है. बजट में महिलाओं, गरीबों, किसानों, युवाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान रखा गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में पिटारा खोला है.