UP Budget 2024 Announcement: योगी सरकार के बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखी जा सकती है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया. योगी सरकार के बजट का आकार 7 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये है. नई योजनाओं पर योगी सरकार 24 हजार करोड़ खर्च करेगी. लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवा, महिला, किसान पर फोकस किया गया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. योगी सरकार ने बजट के जरिए खजाना खोल दिया है. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में भारी भरकम धनराशि का प्रावधान किया गया है. योगी सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मद में 5060 करोड़ खर्च करेगी.
बजट में लोकसभा चुनाव की झलक
बजट में किसानों को बड़ी राहत दी गई है. वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को 3000 रुपये की सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है. योगी सरकार किसानों का उत्थान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. निराश्रित महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर एक हजार रुपये की गई है. नहरों और सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 1100 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है.
80 सीटों को साधने की है कवायद
राम मंदिर उद्घाटन के बाद अयोध्या बदली बदली नजर आ रही है. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या एयरपोर्ट का विस्तार किए जाने की योजना है. योगी सरकार ने बजट में अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 150 करोड़ की राशि निर्धारित की है. बजट में धार्मिक स्थलों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. धर्म स्थलों को जोड़नेवाले मार्गों का निर्माण और सौंदर्यीकरण के लिए 1750 करोड़ खर्च किए जाएंगे. बजट में हर घर नल से जल पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है. जल जीवन मिशन योजना के तहत 22,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. आर्थिक विकास योजना के लिए 2400 करोड़ की भारी भरकम धनराशि रखी गई है.