UP Budget 2025-26: उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करीब आठ लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर सकती है. वित्त विभाग ने बजट प्रस्तावों पर काम करना शुरू कर दिया है. प्रदेश सरकार द्वारा फरवरी के दूसरे सप्ताह में विधानसभा में पेश किए जाने का अनुमान है. योगी सरकार के इस बजट बड़ी परियोजनाओं को शामिल किए जाने की तैयारी है. 


दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 7,36,437.71 करोड़ रुपये का मूल बजट पेश किया था. इसके बाद दो अनुपूरक बजट आ चुके हैं. सरकार जुलाई में 12,209.93 करोड़ रुपये का पहला अनुपूरक बजट लाई थी. दिसंबर में 17,865.72 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट लाया गया था. दोनों अनुपूरक बजट मिलाकर चालू वित्तीय वर्ष का कुल बजट 7,66,513.36 करोड़ रुपये पहुंच गया है. सरकार इस बजट से बड़ा बजट आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पेश करेगी.


विकास परियोजना में 2.50 लाख करोड़ राशि होगी आवंटित
योगी सरकार के आगामी बजट में विकास परियोजनाओं के लिए लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की जा सकती है. सरकार का विशेष ध्यान प्रदेश में सड़कों और एक्सप्रेसवे परियोजनाओं का जाल बिछाने के साथ ही प्रदेश का बुनियादी ढांचा मजबूत करने पर रहेगा. योगी सरकार ने दूसरे अनुपूरक बजट में ऊर्जा क्षेत्र के लिए मोटी रकम दी थी, नए बजट में भी नई परियोजनाओं और बिजली वितरण में सुधार के लिए बड़ा हिस्सा मिलने का अनुमान है. इस बजट में किसानों को राहत देने और कृषि क्षेत्र में नई योजनाओं, ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचे को सुधारने के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य योजनाओं के लिए बड़ी धनराशि दी जाएगी.


योगी सरकार ने प्रदेश के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए 17 दिसंबर को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया था. यह बजट कुल 17,865.72 करोड़ रुपये का था. इसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल किए गए थे. अनुपूरक बजट मूल बजट (7,36,437.71 करोड़ रुपये) का 2.42 प्रतिशत है. इससे पहले जुलाई को भी सरकार 12,209.93 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट ला चुकी है. दोनों अनुपूरक बजट मिलाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 का अब कुल बजट 7,66,513.36 करोड़ रुपये हो गया है.


ये भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान, अधिकारी अलर्ट, उमड़ा जनसैलाब, सामने आईं भव्य तस्वीरें