UP Budget Session 2022: राज्यपाल के अभिभाषण पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, BJP सरकार को लेकर कही ये बात
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
UP Budget 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार ने पिछले पांच साल नाम और पत्थर बदलने में लगा दिए जबकि आज भी वह जनहित की ठोस योजनाओं की प्रस्तुति से वंचित है. सपा प्रमुख ने कहा कि राज्य सरकार ने जो योजनाएं पेश की है वे सामान्यतया वही है जिनका प्रारंभ सपा सरकार में हुआ था.
चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में नया कुछ करने के बजाय सपा सरकार के कामों को ही गिना दिया गया है. एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन न करने वाली बीजेपी सरकार में लोग बिजली कटौती के चलते अंधेरे और भीषण तपिश में जीने को मजबूर हैं.
राज्यपाल के अभिभाषण पर क्या बोले?
उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में किसानों, नौजवानों को गुमराह ही किया है. किसान की फसल औने-पौने दाम पर बिक रही है. एमएसपी की अनिवार्यता पर एक भी शब्द नहीं बोलते हैं. किसान की आय दुगुनी करने का वादा थोते देका जा रहा है. गन्ना किसानों के भुगतान की बड़ी राशि बकाया है. गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राज में निवेश के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. समाजवादी सरकार ने तो आईटी हब बनाकर दिखा दिया. बीजेपी कोई नया मॉडल भी नहीं बना सकी. नौजवानों को रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है. बीजेपी सरकार ने सिर्फ पेपर लीक और भर्ती घोटालों की सौगातें दी हैं. बेरोजगार नौजवानों की न्याय की मांग पर उन्हें सिर्फ लाठियों से पीटा गया. एक भी सैनिक स्कूल नहीं खोला गया.
इस मामले में बताया नंबर वन
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार और प्रशासन तंत्र केवल अपने हितों के लिए ही निर्दोषों का उत्पीड़न कर रहे हैं. उन्हें जनता की सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है. यूपी की लापरवाह बीजेपी सरकार अव्यवस्था और महिला अपराध में केवल नंबर वन बन गयी है. सच तो यह है कि बीजेपी सरकार की योजनाओं में भी आरएसएस के एजेंडे की झलक दिखाई देती है. एक खास समुदाय के प्रति उपेक्षा का भाव इसमें जाहिर है.
ये भी पढ़ें-
Mathura News: मथुरा में शाही ईदगाह मस्जिद को शुद्ध करने की उठी मांग, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर