UP Assembly: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की चेतावनी- सदन में बजी घंटी तो मोबाइल कर लिया जाएगा जब्त
UP News: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर सदस्यों को चेतावनी दी है. साथ ही शुक्रवार से सदन में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई है.
![UP Assembly: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की चेतावनी- सदन में बजी घंटी तो मोबाइल कर लिया जाएगा जब्त UP Budget Session 2022 Speaker Satish Mahana said mobile phone use ban in house members gets birthday congratulations UP Assembly: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की चेतावनी- सदन में बजी घंटी तो मोबाइल कर लिया जाएगा जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/49cd037fe93652b65613294aee7492f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Latest News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर सदन की कार्यवाही के दौरान किसी के मोबाइल फोन की घंटी बजी तो उसे जब्त कर लिया जाएगा. विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान दो बार किसी सदस्य के मोबाइल फोन की घंटी बजी. विधानसभा अध्यक्ष ने घंटी बजने के बाद चेतावनी दी कि यह ठीक नहीं है. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने आज से सदन में एक नई परंपरा की शुरुआत भी की है.
सदन में घंटी बजी तो होगा मोबाइल जब्त
विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में मोबाइल की घंटी बजने को लेकर कहा कि अब अगर किसी की घंटी बजी तो मोबाइल फोन जब्त कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान सदस्य अपने मोबाइल स्विच ऑफ रखें.
सदन की ओर से मिलेगी जन्मदिन की बधाई
वहीं यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार से सदन में एक नई परंपरा की शुरुआत की, इसके तहत अगर सत्र के दौरान किसी सदस्य का जन्मदिन होगा तो उसे सदन की ओर से बधाई दी जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को प्रश्न काल के बाद सदन को संबोधित करते हुए कहा कि एक नई परंपरा की शुरुआत कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह विचार किया कि अगर किसी विधानसभा सदस्य का सत्र के दौरान जन्मदिन हो तो उन्हें हम लोग बधाई देंगे.
राम नरेश अग्निहोत्री के जन्मदिन पर विधानसभा अध्यक्ष ने दी ये जानकारी
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि आज राम नरेश अग्निहोत्री का जन्मदिन है. उन्होंने अग्निहोत्री के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि राम नरेश अग्निहोत्री का जन्म 27 मई 1957 को मैनपुरी में हुआ था. अग्निहोत्री की राजनीतिक यात्रा की भी उन्होंने चर्चा की. अग्निहोत्री मैनपुरी जिले के भोगांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुने गये हैं. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की पिछली सरकार में आबकारी मंत्री थे.
इसके बाद सदस्यों ने अग्निहोत्री को बधाई दी. अपने संबोधन में अग्निहोत्री ने कहा कि सदन के अध्यक्ष ने अनूठी परंपरा सदन में स्थापित की है, इसके लिए सभी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष का जोरदार अभिनंदन करें. उन्होंने कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि इस नई परंपरा की शुरुआत मेरे से हुई है.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: विधानसभा में CM योगी ने बताया यूपी चुनाव में BJP की जीत का राज, जानिए- क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)