UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र (UP Vidhan Sabha) में प्रयागराज (Prayagraj) में  उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) की गूंज देखने को मिली. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने सबसे पहले सदन में इस मुद्दे को उठाया और सदन में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. शनिवार को जब यूपी विधानसभा सदन की शुरुआत हुई तो सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव खड़े हुए और उन्होंने प्रयागराज गोली कांड पर सरकार को घेरने की कोशिश की. 


नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में प्रयागराज में बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की हत्या के मामले को उठाया और सवाल किया  कि "इलाहाबाद जैसा महानगर जहां पर हाईकोर्ट हैं, न्यायालय है और वहां पर इस तरह से दिन दहाड़े शूटिंग हो रही हो, गोलियां चल रही हों, धुआं उड़ते हुए देख रहे हैं और मुख्य गवाह की हत्या हो जा रही है, उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या हो जाए और पुलिस प्रदेश में क्या कर रही है."


अखिलेश यादव ने उठाए सवाल


अखिलेश ने कहा कि "अगर उन्हें अस्पताल में समय पर इलाज मिल जाता, तो किसी की जान बच जा सकती थी. लेकिन ये सरकार कर क्या रही है. ये डबल इंजन कहां घूम रहा है. अखिलेश ने उमेश पाल पर हुए हमले को सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस का फेलियर बताया और कहा कि इस तरह की घटनाएं सिर्फ एक शहर में नहीं हो रही है." सपा नेता ने इस सदन में मांग की सबसे पहले नेता सदन सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर जवाब दें, सबसे पहले वो अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति बताएं कि ये क्या हो रहा है क्या ये किसी फिल्म की शूंटिग हो रही हैं कि बम चल रहे हैं गोलियां चल रही है.


सीएम योगी ने दिया जवाब


इस पर सीएम योगी ने सपा नेता को जवाब दिया, उन्होंने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति की जो बात कर रही है उसके परिणाम भी बहुत जल्दी सामने आएंगे, वहीं उन्होंने सपा नेता पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये माफिया आखिर किसने पाले हैं. 


सीएम योगी ने कहा कि आप सारे अपराधियों को पालेंगे, उन्हें संरक्षण देंगे. उसके बाद तमाशा बनाया जाएगा. एक तरफ अपराधियों का माल्यार्पण करेंगे और हमारे पर अपार लगाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस अतीक अहमद पर उमेश पाल के परिवार ने आरोप लगाया है उसे सपा ने पोषित किया है और हमारी सरकार ने उसकी कमर तोड़ने का काम किया है. सीएम योगी ने कहा कि वो माफियों को मिट्टी में मिला देंगे. 


  ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: बूढ़ी आंखों के सामने बेटे उमेश पाल को गोलियों से कर दिया छलनी, चीखती रह गई बेबस मां