UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha) में आज जमकर पक्ष और विपक्ष के बीच प्रयागराज गोलीकांड पर बहस देखने को मिली. नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सदन की शुरुआत होते ही सबसे पहले प्रयागराज (Prayagraj) में हुई गोलीबारी और गवाह उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder) के मामले को उठाया और सरकार से कानून व्यवस्था पर जवाब मांगा, जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जवाब देने के लिए खडे़ हुए. इस दौरान अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. इस बहस में बसपा का भी नाम आ गया.. 


दरअसल हुआ ये कि नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में सीएम योगी से उमेश पाल की हत्या पर जवाब मांगा, जिसके बाद सीएम योगी ने अपनी बात रखनी शुरू की. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार की अपराध के प्रति जो जीरो टॉलरेंस की नीति है उसका असर जल्द देखने को मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने सपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवार ने जिस माफिया पर आरोप लगाया है कि ये सच नहीं है कि उसे सपा ने पोषित किया. क्या सपा ने अतीक अहमद को सांसद नहीं बनाया. 


बहस के बीच आया बसपा का नाम


योगी के ये कहते ही अखिलेश यादव खड़े हो गए और उन्होंने सवाल किया कि बताइए वो किस पार्टी से था. इस पर योगी ने जवाब दिया कि वो किसी भी पार्टी का रहा है, क्या वो अपराधी नहीं था. आप सारे अपराधियों को पालेंगे और सवाल उठाएंगे. उन्हें गले का हार पहनाएंगे और दोषारोपण भी करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव एक बार फिर खड़े हो गए उन्होंने कहा कि "क्या वो हमारी पार्टी में है, आप बताइए कि वो किस पार्टी का सदस्य है. क्योंकि आपकी बहुजन समाज पार्टी से दोस्ती है. इसलिए बहुजन समाज पार्टी का नाम आप नहीं लेंगे." 


इस पर योगी ने कहा कि हम भी उन्ही बातों को कह रहे हैं कि क्या ये सच नहीं है कि जिस अतीक अहमद के खिलाफ पीडित परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया है वो सपा के द्वारा पोषित माफिया है और उसकी कमर को तोड़ने का काम हमारी सरकार ने किया है. मैं फिर इसी हाउस में कह रहा है कि इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. जिसने माफिया हैं इनको मिट्टी में मिलाने का काम करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Watch: रामचरितमानस पर अखिलेश यादव के सामने सीएम योगी ने दिया जवाब, बेबस सपा प्रमुख ने कहा- 'सदन में नहीं...'