UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा में यूपी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बोले- इतिहास में सबसे ज्यादा विफल है ये सरकार
UP Budget 2022-23 LIVE Updates: यूपी की 18वीं विधानसभा के पहला सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. आज सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई 11 बजे से शुरू हो गई.
LIVE
Background
UP Budget 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के अभिभाषण से शुरू हुआ. यूपी में दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है. इस सत्र के दौरान 26 मई को बजट पेश किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की अगुवाई में विपक्ष पहले से अधिक मजबूत हुआ है. विपक्ष ने पहले दिन ही कानून-व्यवस्था और बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरते हुए जमकर हंगामा किया.
राज्यपाल का हुआ अभिभाषण
इससे पहले विधानसभा सत्र की जानकारी देते हुए के विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे ने बताया था कि सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ राज्य विधानमंडल का बजट सत्र की शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि यह राज्य की 18वीं वधानसभा का पहला सत्र है. इस दौरान वार्षिक बजट 2022-23 आगामी 26 मई को सदन में पेश किया जाएगा.
वहीं सीसामऊ सीट से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने कहा "हम सरकार को सदन में घेरेंगे. मौजूदा बीजेपी सरकार पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने की चीजों तक की महंगाई के लिए जिम्मेदार है. प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र बुरे दौर से गुजर रहा है और अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों से मारपीट की जा रही है. हम विधानसभा में इन सभी मुद्दों को उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे."
क्या बोले बसपा विधायक?
महराजगंज की फरेंदा सीट से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा "प्रदेश के लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से बहुत परेशान हैं. ये ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें हम सदन में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे." बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा "मैं राज्य के लोगों की समस्याओं को उठाने की कोशिश करूंगा क्योंकि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है. इसके अलावा बिजली की कटौती भी एक प्रमुख परेशानी है. गांवों के अलावा राजधानी लखनऊ के वीआईपी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती हो रही है."
किसके किनते हैं विधायक?
प्रदेश की 18वीं विधानसभा में बीजेपी के 255 विधायक हैं. इसके अलावा उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 12 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. वहीं दूसरी ओर, विपक्ष इस बार ज्यादा मजबूत हुआ है. मुख्य विपक्षी दल सपा के 111 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो के अलावा बहुजन समाज पार्टी का एक-एक विधायक है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानमंडल के बजट सत्र से पहले जोर देकर कहा कि पहले सत्र से ही सदन प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.
अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया पलटवार
सदन में अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष एक पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और जिस तरह से केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर टिपण्णी की वह शोभा नहीं देता और जितनी निंदा की जाए वह कम है. कहीं न कहीं उनको पिछड़े वर्गों से उनको प्रेम नहीं है.'
अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से पूछा उनपर मुकदमों की संख्या
आज यूपी विधानसभा में चर्चा के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से पूछा कि आप पर कितने मुकदमे हैं वह भी बता दें. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं, ऐसे में मुकदमे होना सामान्य बात है.
डिप्टी सीएम प्रसाद केशव मौर्या और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच नोंकझोंक पर बोले सीएम योगी
सदन में चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भी असभ्य भाषा का प्रयोग का नहीं होना चाहिए है. उन्होंने कहा सदन की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए है, डिप्टी सीएम बोल रहे हैं तो कमेंट्री नहीं बोलनी चाहिए है. सीएम आदित्यनाथ दूसरी बार लगातार डिप्टी सीएम हैं इसलिए उनकी बात को शालीनता से सुनना चाहिए, इस तरीके की उत्तजेना दिखाना सही नहीं है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव को दी नसीहत
सदन में चर्चा के तीसरे दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को संभाले. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कई लोग आपके मेरे संपर्क में हैं, इसलिए उन्हें बचाइए.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव को दी नसीहत
सदन में चर्चा के तीसरे दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को संभाले. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कई लोग आपके मेरे संपर्क में हैं, इसलिए उन्हें बचाइए.