UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा में यूपी सरकार पर अखिलेश यादव का बड़ा हमला, बोले- इतिहास में सबसे ज्यादा विफल है ये सरकार

UP Budget 2022-23 LIVE Updates: यूपी की 18वीं विधानसभा के पहला सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. आज सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई 11 बजे से शुरू हो गई.

ABP Live Last Updated: 25 May 2022 04:48 PM
अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया पलटवार

सदन में अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'नेता प्रतिपक्ष एक पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और जिस तरह से केशव प्रसाद मौर्य के ऊपर टिपण्णी की वह शोभा नहीं देता और जितनी निंदा की जाए वह कम है. कहीं न कहीं उनको पिछड़े वर्गों से उनको प्रेम नहीं है.'

अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से पूछा उनपर मुकदमों की संख्या

आज यूपी विधानसभा में चर्चा के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से पूछा कि आप पर कितने मुकदमे हैं वह भी बता दें. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैं आंदोलन के जीवन में रहा हूं, ऐसे में मुकदमे होना सामान्य बात है.

डिप्टी सीएम प्रसाद केशव मौर्या और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच नोंकझोंक पर बोले सीएम योगी

सदन में चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ किसी भी असभ्य भाषा का प्रयोग का नहीं होना चाहिए है. उन्होंने कहा सदन की मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए है, डिप्टी सीएम बोल रहे हैं तो कमेंट्री नहीं बोलनी चाहिए है. सीएम आदित्यनाथ दूसरी बार लगातार डिप्टी सीएम हैं इसलिए उनकी बात को शालीनता से सुनना चाहिए, इस तरीके की उत्तजेना दिखाना सही नहीं है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव को दी नसीहत

सदन में चर्चा के तीसरे दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को संभाले. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कई लोग आपके मेरे संपर्क में हैं, इसलिए उन्हें बचाइए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव को दी नसीहत

सदन में चर्चा के तीसरे दिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव अपने परिवार को संभाले. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कई लोग आपके मेरे संपर्क में हैं, इसलिए उन्हें बचाइए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव का तंज, कही ये बात

प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जनता ने इनकी भी गर्मी निकाल दी. इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो 400 सीटों का दावा कर रहे थे वो 100 पर सिमट गए.

सदन में चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने इन्वेस्टमेंट पॉलिसी पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सदन में चर्चा के दौरान सरकार से सवाल पूछा कि प्रदेश में इनवेस्टमेंट को लेकर कई समिट हुए, लेकिन उससे कितना निवेश आया, सरकार को ये बताना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि वर्तामान सरकार एक भी मेगावाट बिजली नहीं बनाई है.

सदन में चर्चा के दौरान बोले अखिलेश यादव, गर्मी निकालना अब गलत शब्द नहीं रह गया

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को लेकर चर्चा की. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता पर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाए. वहीं उन्होंने कहा कि गर्मी निकालना अब गलत शब्द नही रह गया.

सदन में तीसरे दिन अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर फिर उठाए सवाल

सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज तीसरे दिन भी सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने आरोप लगाया कि विकास नहीं बल्कि सरकार सांप्रदायिकता को आगे बढ़ा रही है. बता दें कि सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित हैं. कल भी सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच नोंकझोंक हुई थी.

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पहुंचे सदन

यूपी विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की चर्चा जारी है. इस बीच सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी सदन पहुंच गए हैं. आज सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा होनी है.

जितनी बिजली की खपत उतनी नहीं है वसूली: एके शर्मा

सदन में चर्चा के तीसरे दिन एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री एके शर्मी ने कहा कि हमें दशकों से बिजली की कीमतों की वसूली में नुकसान झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदिदिन राज्य को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

यूपी विधानसभा में बिजली के मुद्दे पर हो रही बहस

राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सपा के बिजली को लेकर उठाए गए सवालों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के पिछले पांच सालों के कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में शानदार काम हुआ है. वहीं विपक्ष के विधायकों ने किसानों को आ रही बिजली की समस्या पर भी सवाल पूछे हैं.

यूपी विधानसभा में सदन के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदन के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. सत्र की शुरुआत में सपा विधायक ने कोरोना के दौरान प्रतिष्ठानों के बिजली बिलों की माफी को लेकर सवाल किए. वहीं कोरोना के समय विदेशी फ्लाइटों को समय पर न रोंके जानें को लेकर भी सवाल उठाया.

यूपी विधानसभा में कल पेश होगा बजट, आज हंगामे के आसार

यूपी विधानसभा में योगी सरकार 2.0 का पहला बजट कल यानी 26 मई को पेश होगा. यह बजट करीब 6 लाख 10 हजार करोड़ का होगा. वहीं आज विधानसभा के तीसरे दिन आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. आज भी विधानसभा में हंगामे के आसार हैं.

यूपी विधानसभा में कई सपा विधायकों की सीट बदली गई, शिवपाल यादव ने की ये मांग

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र का आज तीसरा दिन है. इस बीच कई सपा विधायकों की सीट बदली गई है, वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर अपनी सीट बदलने की मांग की है.

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा कार्यवाही का आज तीसरा दिन

यूपी विधानसभा में आज सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही होगी. कल विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यवाही को आज यानी बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था. वहीं आज तीसरे दिन कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं.

UP Budget 2022 LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, सीएम योगी ने खुद दिया जवाब

UP Budget 2022 LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस बात करने वाली सरकार और कोई कल्पना नहीं कर सकता की ये वही यूपी है यहां जीरो टॉलरेंस की बात हो रही है. उन्होंने 19 साल की युवती से हुई दुष्कर्म की घटना का जिक्र किया. इसका जवाब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खड़े होकर दिया.

UP Budget 2022 LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा

UP Budget 2022 LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता की ये वही यूपी है यहां जीरो टॉलरेंस की बात हो रही है. उन्होंने 19 साल की युवती से हुई दुष्कर्म की घटना का जिक्र किया. 

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा के दूसरे दिन विधायक मनोज कुमार पांडे ने छोटे बजट सत्र का उठाया मुद्दा

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा के दूसरे दिन ऊंचाहार विधान सभा सीट से विधायक मनोज कुमार पांडे ने इस बार छोटे विधानसभा सत्र को लेकर प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि ये विधानसभा सत्र 23 मई से 31 मई तक होगा. लेकिन हर साल विधानसभा का तीन सत्रों में मिलाकर 90 दिन का सत्र होता रहा है. पूर्व में करीब हर साल बजट सत्र 30 दिनों का रहा है, ऐसे में ये बजट सत्र भी 30 दिनों का होना चाहिए. 

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा में भारत रत्न लता मंगेशकर को ओपी राजभर ने दी श्रद्धांजलि

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं और देश की लोकप्रिय हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारत रत्न लता मंगेशकर को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा में भारत रत्न लता मंगेशकर को अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं और देश की लोकप्रिय हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारत रत्न लता मंगेशकर को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.  

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा में दी गई भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा के दूसरे दिन दिवंगत नेताओं और देश की लोकप्रिय हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारत रत्न लता मंगेशकर को भी विधानसभा में श्रद्धांजलि दी गई. उनको श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैं इश्वर से उनकी शांति की कामना करता हूं. उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. 

UP Budget 2022 LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल के बच्चों के ड्रेस का मुद्दा उठाया

UP Budget 2022 LIVE: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकारी स्कूल में मिलने वाले ड्रेस के पैसे पर चर्चा करते हुए प्रश्न उठाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री मुझे उस दुकान के बारे में बता दें यहां 1100 रूपए में बच्चों की दो ड्रेस आ सकें. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कही बच्चों की डीबीटी बंद तो नहीं कर दी गई. इसका जवाब देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि ना बंद करेंगे, ना बंद करने का कोई इरादा है. साथ ही साथ हर जिले में ऐसी सुविधा हैं. तब अखिलेश बीच में ही खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि ये तो डबल इंजन की सरकार है, आपको एक हजार रूपए वाली ड्रेस बच्चों को देनी चाहिए, क्यों नहीं खरीदवार रहे आप.

UP Budget 2022 LIVE: बच्चों के दो ड्रेस, जूते, मोजे और किताब-कॉपी 1100 रूपए में मिल पाना बिल्कुल असंभव- विधायक आराधना मिश्रा

UP Budget 2022 LIVE: रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में सरकारी स्कूल में बच्चों के ड्रेस और किताब का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से सरकार हर बच्चों को 1100 रूपए देती है. इस राशि में दो ड्रेस, जूते, मोजे और किताब-कॉपी मिल पाना बिल्कुल असंभव है. वहीं इसके जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार 1100 रूपए केवल दो ड्रेस, दो जूते, दो मोजे और बैग के लिए देती है. इसमें किताब और कॉपी शामिल नहीं है.

UP Budget 2022 LIVE: विधायक आराधना मिश्रा ने विधानसभा में उठाया स्कूलों की बच्चों के ड्रेस और किताब का मुद्दा

UP Budget 2022 LIVE: रामपुर खास से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने विधानसभा में सरकारी स्कूल में बच्चों के ड्रेस और किताब का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ड्रेस और किताब बच्चों को समय से नहीं मिल पाती है. इसको लेकर सरकार ने क्या कदम उठाया है. 

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन शुरू हुई कार्यवाही

UP Budget 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरी दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. 

UP Budget 2022 LIVE: कल 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही स्थगित हो गई है. पहले दिन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई. इसके बाद पूर्व सदस्यों के हुए देहांत पर श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 

UP Budget 2022 LIVE: अखिलेश यादव को कमरे से बाहर निकलकर जनता के बीच में जाने की जरूरत- ओपी राजभर

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा सत्र से पहले सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, "सपा के नेता हमसे मिलकर कहते हैं कि जैसे आप घर से निकलकर जनता के बीच में जाते हैं, वैसे ही हमारे नेता को भी कहिए कि वे भी ऐसा करें. अखिलेश यादव को अपने कमरे से बाहर निकलकर जनता के बीच में जाने की जरूरत है. उन्हें संगठन को गति देने की जरूरत है."


 



UP Budget 2022 LIVE: एक घंटे के करीब चला राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण खत्म हो गया है. राज्यपाल का विधानसभा में भाषण करीब एक घंटे तक चला. इस दौरान अभिभाषण के बाद विधानसभा में राष्ट्रगान गया गया. 

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा के सत्र को राज्यपाल ने किया संबोधित

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण खत्म हो गया है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में राष्ट्रगान गया गया. वहीं अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया.

UP Budget 2022 LIVE: महंगाई, बेरोजगारी, भर्ती परीक्षाओं में धांधली समेत कई मुद्दों पर विपक्ष कर रहा हंगामा

UP Budget 2022 LIVE: महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर सपा विधायकों का जोरदार हंगामा

UP Budget 2022 LIVE: सदस्यों को अपनी बात रखने का मिलेगा मौका- CM योगी

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए गरीबों, किसानों और नौजवानों के हितों के लिए किसी भी प्रकार की चर्चा-परिचर्चा के लिए सरकार सदैव तैयार रहेगी. सभी सदस्यों को सदन में अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा.


 





UP Budget 2022 LIVE: 18वीं विधानसभा सत्र को संबोधित कर रही हैं राज्यपाल

UP Budget 2022 LIVE: यूपी की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है. इस दौरान राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा कर रहे हैं.





UP Budget 2022 LIVE: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों का हंगामा

UP Budget 2022 LIVE: यूपी विधानसभा के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्य जोरदार हंगामा कर रहे हैं. सपा विधायकों ने वेल में आकर कर जमकर हंगामा कर रहे हैं. विधायक हाथ में अलग-अलग प्ले कार्ड लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा सत्र से पहले CM योगी ने सभी विधायकों से की अपील

UP Budget 2022 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने सभी से विधानसभा में चर्चा का माहौल बनाए रखने के लिए अपील की. सभी को राज्य के विकास के लिए अपना योगदान देना होगा. जो 25 करोड़ जनता की अभिलाषा को पूरा करेगा. 

UP Budget 2022 LIVE: हर मुद्दे पर सरकार चर्चा के लिए तैयार- CM योगी

UP Budget 2022 LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. इसके लिए सभी चर्चा का माहौल बनाए रखना होगा.

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा सत्र से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को किया संबोधित

UP Budget 2022 LIVE: सपा नेता और अब्दुल्ला आजम ने ली विधायक पद की शपथ

UP Budget 2022 LIVE: समाजवादी पार्टी के विधायक और आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने विधायक पद की शपथ ले ली है. उन्हें यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक पद की शपथ दिलाई. इस दौरान आजम खान ने भी विधायक पद की शपथ ली. 


 





UP Budget 2022 LIVE: सपा नेता आजम खान ने ली विधायक पद की शपथ

UP Budget 2022 LIVE: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली है. उन्हें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई. उनके अलावा बेटे अब्दुला आजम ने भी विधायक पद की शपथ ली. 


 



UP Budget 2022 LIVE: सतीश महाना ने की सर्वदलीय बैठक, सभी दलों से मांगा सहयोग

UP Budget 2022 LIVE: सतीश महाना ने रविवार को विधान भवन में हुई सर्वदलीय बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन के लिए सभी दलों के सहयोग का जरूरी है. इसका आश्वासन मिलने से सदन में सकारात्मक वातावरण बनेगा. साथ ही, विधानसभा सत्र के संचालन के दौरान अधिक से अधिक सदस्यों, विशेष रूप से नए सदस्यों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा.

UP Budget 2022 LIVE: दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा विधानसभा सत्र

UP Budget 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र दोपहर 12.30 में शुरू होगा. इसके बाद पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. 

UP Budget 2022 LIVE: आज शुरू होगा 18वीं विधानसभा का पहला सत्र, 26 मई को पेश होगा बजट

UP Budget 2022 LIVE: विधानसभा के विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे ने बताया कि सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ राज्य विधानमंडल का बजट सत्र की शुरू होगा. उन्होंने बताया कि यह राज्य की 18वीं वधानसभा का पहला सत्र होगा. इस दौरान वार्षिक बजट 2022-23 आगामी 26 मई को सदन में पेश किया जाएगा.

UP Budget 2022 LIVE: आज शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरूआत

UP Budget 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के अभिभाषण से शुरू होगा. यूपी में दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र होगा. इस सत्र के दौरान 26 मई को बजट पेश किया जाएगा.

बैकग्राउंड

UP Budget 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) के अभिभाषण से शुरू हुआ. यूपी में दूसरी बार बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र है. इस सत्र के दौरान 26 मई को बजट पेश किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की अगुवाई में विपक्ष पहले से अधिक मजबूत हुआ है. विपक्ष ने पहले दिन ही कानून-व्यवस्था और बढ़ती महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरते हुए जमकर हंगामा किया.


राज्यपाल का हुआ अभिभाषण
इससे पहले विधानसभा सत्र की जानकारी देते हुए के विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे ने बताया था कि सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के साथ राज्य विधानमंडल का बजट सत्र की शुरू हुआ. उन्होंने बताया कि यह राज्य की 18वीं वधानसभा का पहला सत्र है. इस दौरान वार्षिक बजट 2022-23 आगामी 26 मई को सदन में पेश किया जाएगा.


वहीं सीसामऊ सीट से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने कहा "हम सरकार को सदन में घेरेंगे. मौजूदा बीजेपी सरकार पेट्रोल-डीजल से लेकर खाने-पीने की चीजों तक की महंगाई के लिए जिम्मेदार है. प्रदेश की कानून-व्यवस्था बदतर हो चुकी है. राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र बुरे दौर से गुजर रहा है और अस्पतालों में मरीजों के तीमारदारों से मारपीट की जा रही है. हम विधानसभा में इन सभी मुद्दों को उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे." 


क्या बोले बसपा विधायक?
महराजगंज की फरेंदा सीट से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने कहा "प्रदेश के लोग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से बहुत परेशान हैं. ये ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें हम सदन में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे." बसपा के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा "मैं राज्य के लोगों की समस्याओं को उठाने की कोशिश करूंगा क्योंकि सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है. इसके अलावा बिजली की कटौती भी एक प्रमुख परेशानी है. गांवों के अलावा राजधानी लखनऊ के वीआईपी क्षेत्रों में भी बिजली कटौती हो रही है." 


किसके किनते हैं विधायक?
प्रदेश की 18वीं विधानसभा में बीजेपी के 255 विधायक हैं. इसके अलावा उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 12 और निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. वहीं दूसरी ओर, विपक्ष इस बार ज्यादा मजबूत हुआ है. मुख्य विपक्षी दल सपा के 111 विधायक हैं जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह विधायक हैं. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो-दो के अलावा बहुजन समाज पार्टी का एक-एक विधायक है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानमंडल के बजट सत्र से पहले जोर देकर कहा कि पहले सत्र से ही सदन प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करेगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.