UP Latest News: यूपी विधानसभा का बजट सत्र 23 मई से शुरू हो रहा है. इस बार जब बजट सत्र की शुरुआत होगी तो यूपी विधानसभा की तस्वीर बदली बदली नजर आएगी. क्योंकि यूपी विधानसभा में ई विधान सिस्टम को लागू किया जा रहा है. विधानसभा में विधायकों की सीटें बढ़ाई गई हैं और हर सीट पर टैबलेट लगाया गया.  यूपी विधानसभा अब पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है. अब विधानसभा की सारी कार्यवाही यूट्यूब पर लाइव होगी.


हालांकि बजट सत्र शुरू होने से पहले 20 और 21 मई को यूपी विधानसभा के सदस्यों का प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया है जिसकी शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. ये बदली हुई तस्वीर यूपी विधानसभा की है, जहां विधानसभा मंडप में 37 सीटें इस बार बढ़ाई गई हैं और उसके साथ ही साथ हर एक सीट पर टैबलेट भी लगाया गया है. इतना ही नहीं हर एक विधायक की सीट रिजर्व की गई है. हर सीट के आगे उस पर बैठने वाले का नाम लिखा गया है.


विधानसभा की सारी कार्यवाही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव उपलब्ध रहेगी. 23 मई से योगी 2 के पहले बजट सत्र की शुरुआत हो रही है और उससे पहले विधानसभा को सजाने संवारने का काम लगातार जारी है.


हालांकि इस बार विधानसभा में तकरीबन 200 सदस्य ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने हैं ऐसे में इन नए सदस्यों के प्रबोधन का भी कार्यक्रम 20 मई को रखा गया है. जिसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे.


वहीं विधानसभा में 21 मई को सरकार के सभी मंत्रियों और 18वीं विधानसभा के सभी सदस्यों का ट्रेनिंग सत्र रखा गया है जो विधानसभा के मंडप में ही होगा इसमें सभी कोई विधान सिस्टम की ट्रेनिंग दी जाएगी इसकी भी शुरुआत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे. क्योंकि अब आगे विधानसभा की सारी कार्यवाही पेपरलेस होगी यानी बजट भी टेबलेट पर ही मिलेगा. प्रश्न भी टेबलेट पर ही आएगा जवाब भी टेबलेट पर ही मिलेगा. इसलिए 21 मई को प्रबोधन सत्र के दूसरे दिन यह ट्रेनिंग विधानसभा में होगी.


वहीं 22 मई को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है जिसमें सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा होगी. बजट सत्र की शुरुआत भले ही 23 मई से हो रही हो लेकिन इस बार विधानसभा के कार्यक्रम 20 मई से ही शुरू हो रहे हैं 23 मई को जहां राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी तो वहीं 26 मई को सदन में योगी टू का पहला बजट पेश किया जाएगा जो तकरीबन साढ़े 6 लाख करोड़ का हो सकता है. वहीं इस बार विधानसभा की कार्रवाई हफ्ते में 6 दिन यानी शनिवार को भी जारी रहेगी.


नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई और संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना विधायकों को संसदीय परंपराओं के बारे में प्रशिक्षण देंगे.


इसे भी पढ़ें:


Kasganj News: कासगंज के 36 गांवों का होगा कायापलट, जानें मॉडल गांव में होंगी क्या-क्या सुविधाएं?


UP: CM योगी का निर्देश- धर्मस्थलों पर दोबारा नहीं लगने चाहिए लाउडस्पीकर, अगर आवाज आई तो...