लखनऊ. यूपी का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. 10 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के दौरान 22 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. बजट सत्र की शुरुआत आज सुबह 11 बजे होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी. मौजूदा सरकार का ये अंतिम पूर्ण बजट होगा. बता दें कि पिछला मॉनसून सत्र अगस्त में बुलाया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह महज तीन दिन का ही हो पाया था. इसी कारण कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई थी.
सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है. विपक्ष के पास कई ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें लेकर वो सदन में सरकार को घेर सकती है. इनमें से सबसे बड़ा मुद्दा किसान आंदोलन का हो सकता है. वहीं हाथरस की घटना भी ऐसी घटना रही है जिस पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया था. इसके अलावा विपक्षी दलों के कई नेताओं ने हाथरस में जाकर धरना भी दिया था. अब जब सत्र शुरू हो रहा है तो एक बार फिर इसी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश होगी.
महत्वपूर्ण विधेयकों को पास कराने की तैयारी
बजट सत्र के दौरान ही सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को भी सदन में पास कराने की तैयारी कर रही है. इनमें यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2021 और यूपी लोक एवं निजी संपत्ति विरूपण निवारण विधेयक 2021 शामिल है. विधानसभा में तो बीजेपी के पास संख्या बल है, लेकिन विधान परिषद में बीजेपी के पास नंबर नहीं है. ऐसे में विधेयकों को पास कराने में दिक्कत आ सकती है.
ये भी पढ़ें: