19 फरवरी को अपना पांचवां बजट पेश करेगी योगी सरकार, बन सकता है ये रिकॉर्ड
यूपी की योगी सरकार अपना पांचवां व अंतिम बजट 19 फरवरी को पेश करेगी. इस बार का बजट पिछली बार से ज्यादा बड़ा हो सकता है.
![19 फरवरी को अपना पांचवां बजट पेश करेगी योगी सरकार, बन सकता है ये रिकॉर्ड UP Budget session to be started from 18th February ann 19 फरवरी को अपना पांचवां बजट पेश करेगी योगी सरकार, बन सकता है ये रिकॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/22220319/upassembly22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी. यह योगी सरकार का पांचवा और अंतिम बजट होगा, क्योंकि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जो मार्च में प्रस्तावित हैं.
योगी सरकार का आखिरी बजट
आज विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने विधानसभा के 2021 के पहले सत्र की शुरुआत को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. सूत्रों की मानें तो यह बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चल सकता है. जिसमें 19 फरवरी को योगी सरकार अपना बजट सदन में पेश करेगी. एक तरह से देखा जाए तो ये योगी सरकार का आखिरी बजट होगा. योगी सरकार अब तक सबसे बड़ा बजट इस बार सदन में पेश करेगी. क्योंकि साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में खासतौर से किसानों युवाओं और महिलाओं पर सरकार का फोकस रहेगा.
हो सकता है रिकॉर्ड बजट
हालांकि कुछ दिन पहले कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की शुरुआत के लिए 16 फरवरी की तारीख को मंजूरी मिली थी लेकिन उस दिन बसंत पंचमी पर अवकाश के कारण बजट सत्र की शुरुआत 18 फरवरी से होने जा रही है. बीते साल योगी सरकार ने 5 लाख 12 हज़ार करोड़ का बजट सदन में पेश किया था जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि बजट का आकार साढ़े 5 लाख करोड़ तक का हो सकता है और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.
ये भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)