UP: हरदोई में किसान ने कराया भैंस के बच्चे का मुंडन, 300 लोगों को दी दावत, जानिए वजह
Hardoi Buffalo News: भैंस के बच्चे का मुंडन सुन्नी गांव के रहने वाले प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने ही गांव में देवी मां के मंदिर में विधि-विधान से कराया. इसमें करीब तीन सौ लोगों को दावत भी दी.
Hardoi Buffalo News: यूपी (UP) के हरदोई (Hardoi) में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने भैंस (Buffalo) के बच्चे का मुंडन कराया है. भैंस के बच्चे के मुंडन के कार्यक्रम के लिए शख्स ने बैंड बाजा भी किया था. साथ ही लगभग 300 लोगों को दावत भी दी थी. इस तरह पूरे विधि-विधान से भैंस की पड़िया का मुंडन संस्कार कराया गया. पूरा मामला जिले के बघौली थाना क्षेत्र (Baghauli Police Station) के सुन्नी गांव (Sunni Village) का है. दरअसल किसान ने देवी मां से मन्नत मांगी थी और वह पूरी हुई तो उसने भैंस के बच्चे का मुंडन कराया.
ढोल-नगाड़ों की धुन और ग्रामीणों की मौजूदगी में देवी मंदिर पर मुंडन का यह कार्यक्रम हुआ. भैंस के बच्चे का मुंडन सुन्नी गांव रहने वाले प्रमोद श्रीवास्तव ने अपने ही गांव में देवी मां के मंदिर में विधि-विधान से कराया. इसमें करीब तीन सौ लोगों को दावत भी दी. इलाके में भैंस का यह मुंडन समारोह हर किसी की जुबान पर है और इसकी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- PFI Ban: पीएफआई बैन पर सीएम योगी बोले- 'यह न्यू इंडिया है, यहां आतंकवादी और अपराधी स्वीकार्य नहीं'
जानिए क्यों परेशान था किसान?
प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि उसकी भैंसों से होने वाले बच्चे दो-चार महीने में ही खत्म हो जाते थे, जिससे काफी समय से वह इसे लेकर परेशान था. इसके बाद उसने गांव के ही देवी मां के मंदिर में मन्नत मांगी थी कि पड़िया जीवित रही तो मंदिर में मुंडन कराएंगे. किसान ने ठीक वैसा ही किया और करीब तीन साल पहले इस भैंस ने पड़िया को जन्म दिया था, जिसका अब मुंडन कराया गया है. फिलहाल भैंस के मुंडन की चर्चा हर तरफ हो रही है.
ये भी पढ़ें- पीएफआई बैन पर सपा सांसद बर्क बोले- 'PFI की कोई देश विरोधी गतिविधि नहीं देखी, मुसलमानों के साथ खड़ी रहती है'