Bulandshahr News: बुलंदशहर के छतारी में हुई किशोरी की हत्या के चौथे आरोपी को भी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं जानकारी के मुताबिक पुलिस जांच में मृतका नाबालिग निकली. अब मामले में पुलिस ने धारा 376, पोक्सो एक्ट व 363 की वृद्धि की. वहीं मृतका के परिजनों को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की SSP ने संस्तुति की है.
मृतका के साथ नहीं हुआ रेप
जानकारी के मुताबिक शादी का झांसा देकर नाबालिग से अवैध संबंध बनाने पर पोस्को और धारा 376 बढ़ाई गई है. मामले को लेकर SSP ने का दावा किया है कि किशोरी के सौरभ नाम के युवक से प्रेम संबंध थे. वहीं सौरभ ने किसी अन्य युवक से अवैध संबंधों के शक में ही गोली मारकर हत्या कर दी. बता दें कि कल छतारी कांड को लेकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी समेत प्रियंका गांधी ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा था. बता दें कि प्रियंका गांधी कल पीड़ित परिवार के घर भी गई थीं.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने मुताबिक घटना 21 जनवरी की है. थाना छतारी के घारऊ गांव के सौरभ शर्मा नाम के युवक का प्रेम प्रसंग थाना डिबाई के गांव गालीपुर की एक लड़की के साथ था. उस लड़की का ननिहाल धारऊं गांव में है जहां से इनके बीच प्रेम प्रसंग हुआ. 21 जनवरी को लड़के और उसके एक साथी के साथ ट्यूबवेल पर युवक ने युवती को गोली मारी और खुद भी अपने हाथों की नस और गर्दन काट ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा. इलाज के बाद युवक ठीक हुआ तो उसको जेल भेज दिया गया था. वहीं एसएसपी का दावा है कि युवती के अंतिम संस्कार में पुलिस मौजूद नहीं थी. मृतका के परिवार के लोगों ने कर्णवास में अंतिम संस्कार किया था. पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार करवाये जाने का दावा झूठा है.
यह भी पढ़ें-
Asaduddin Owaisi News: गाजियाबाद में असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, 3-4 राउंड फायरिंग का दावा