UP News: महिला अंडर-19 के वर्ल्डकप को लेकर देश में भारी उत्साह है. ऐसे में टीम की लेग स्पिनर खिलाड़ी पार्श्वि चोपड़ा (Parshavi Chopra) के परिवार में भी जश्न का माहौल है. पार्श्वि चोपड़ा के पैतृक निवास बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद में तमाम रिश्तेदार उसके पैतृक घर में मौजूद रहे. आज यहां प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर T20 वर्ल्डकप का आनंद लिया गया. भारत ने अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया है.


'क्रिकेट हमारे खून में है'


पार्श्वि चोपड़ा के पिता गौरव चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेट हमारे खून में है. उन्होंने कहा कि पार्श्वि चोपड़ा के दादा जोनल के लिए खेल चुके हैं, जबकि मैं और मेरा भाई यानी पार्श्वि के चाचा क्लब क्रिकेट खेल चुके हैं. इस दौरान पार्श्वि की मां शीतल चोपड़ा ने बताया कि ये हमारे परिवार के लिए भावुक पल है, मगर ना सिर्फ हमें बल्कि पूरे देश को आज यकीन है कि वर्ल्डकप भारत की झोली में आने वाला है. इस दौरान पार्श्वि के दादा परशुराम चोपड़ा भावुक नजर आये. उन्होंने बताया कि पार्श्वि हमारे खानदान की इकलौती बेटी है, मैं उसके जन्म से ही जानता था कि जो मैं और मेरे बेटे नहीं कर पाए, वह एक दिन मेरी पोती जरूर कर दिखाएगी.


महिला अंडर-19 टीम ने जीता वर्ल्डकप 


पार्श्वि द्वारा गुगली फेंककर श्रीलंका की कैप्टन का विकेट लिए जाने पर परशुराम बोले कि टीम में खेल रही हर बच्ची हमारी ही बच्ची है, और अब तक सभी का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ है. हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि आज महिला अंडर-19 फाइनल में भी हमारी बच्चियां ही जीत हासिल करके देश का गौरव बढ़ाएंगी. बता दें कि भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने वर्ल्डकप पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता. यह भारत की ऐतिहासिक जीत है. बता दें कि पार्श्वि चोपड़ा ने इस मैच में 4 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट हासिल की. 


ये भी पढ़ेंः


UP Politics: सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव के बाद जयंत चौधरी ने किया पलटवार, कहा- 'शायद पता नहीं...'