Bulandshahar Wedding: यूपी के बुलंदशहर एक अनोखी शादी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस शादी में दूल्हा अफ्रीका से आया तो उसकी दुल्हन कैलिफोर्निया से आई. दूल्हा-दुल्हन ही नहीं इस शादी के मेहमान में बेहद खास थे. इस शादी में अफ्रीका समेत 12 अलग-अलग देशों से विदेशी मेहमान शामिल हुए. जिसके बाद दोनों ने हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी रचाई. इस शादी में भारतीय संस्कृति की साफ झलक दिखाई दे रही थी.
बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र में अफ्रीका से 12 देशों के विदेशी मेहमानों के साथ दूल्हा मोहित भारद्वाज पहुंचा. जहाँ कैलिफोर्निया से आई दुल्हन सृष्टि ने भारतीय संस्कृति के हिन्दू रीति के अनुसार किया विवाह किया. सनातन धर्म के नियमों और वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ दोनों ने अग्नि के 7 फेरे लेकर विवाह संपन्न कराया गया और उन्होंने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.
मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ विवाह
पंडितों ने मंत्र उच्चारण कर और यज्ञ में आहुति के साथ विवाह की रस्में पूरी कराई. इस शादी में अलग अलग 12 देशों से आये विदेशी मेहमानों ने भारतीय संस्कृति की प्रशंसा करते हुए शादी में जमकर डांस किया और शादी में बने भारतीयों व्यंजनों का स्वाद लिया जमकर लुफ्त उठाया. मूल रूप से भारत के रहने वाले मूलचंद त्यागी ने कैलिफोर्निया से भारत आकर बेटी का विवाह करने के लिए बुलंदशहर के स्याना अपने पैतृक गाँव बीटा पहुंचे थे.
12 देशों के लोग बने बाराती
मूलचंद त्यागी कैलिफोर्निया में इंजीनियर के पद पर तैनात है. वही अफ्रीका से बारात लेकर आये मोहित भारद्वाज मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले है और वह अफ्रीका में पले बड़े है और वहां एप्पल कंपनी में काम करते है. दूल्हा बने मोहित ने बताया कि वह अफ्रीका से पूरी बारात लेकर भारत पहुंचे हैं अपनी दुल्हनिया सृष्टि को लेने 12 देशों से उनकी बारात में लोग शामिल हुए हैं.
मोहित ने बताया कि हमको शादी इंडिया में ही करनी थी क्योंकि इंडिया हमारी भारत मां है. हम इसको बहुत स्पेशल मानते हैं मोहित ने बताया कि उनके पैरेंट्स भी भारत से ही है दिल्ली के रहने वाले हैं. वही मोहित ने बताया कि वह इस समय कैलिफोर्निया में एप्पल कंपनी में काम कर रहे हैं और वही रहते हैं शादी के बाद भी वह अपनी दुल्हन को लेकर कैलिफोर्निया जाएंगे.
मुंबई में होगी शिवसेना विधायकों की बैठक, पार्टी के इस नेता ने बताया CM को लेकर कहां होगा फैसला?