यूपी उपचुनाव में BJP की टेंशन बढ़ाएंगी अनुप्रिया पटेल? इस सीट पर पेश की दावेदारी
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सभी दस विधानसभा सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेगा.
UP By Bolls 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए के सहयोगी दल ही बीजेपी पर दबाव बना रहे हैं. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की निषाद पार्टी के बाद अब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस ने आज प्रयागराज में राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक और जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर फूलपुर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की. इन कार्यक्रमों में खुद पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी शामिल हुए.
पार्टी के इन दोनों बड़े नेताओं ने फूलपुर सीट को लेकर सीधे तौर पर भले ही दावा नहीं ठोंका हो, लेकिन इन कार्यक्रमों के शक्ति प्रदर्शन के जरिए अघोषित तौर पर दावेदारी जरूर की. कार्यक्रमों में पार्टी के कुछ दूसरे नेताओं ने तो साफ तौर पर कहा कि फूलपुर पार्टी के संस्थापक डॉ० सोनेलाल पटेल की कर्मभूमि रही है, इसलिए अपना दल एस को यहां से जरूर लड़ना चाहिए.
हर सीट पर एनडीए का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा- अनुप्रिया पटेल
उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि सभी दस विधानसभा सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपना दल एस के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत से लगेंगे. उपचुनाव में अपना दल एस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा के सवाल पर कहा है कि सिंबल चाहे जो भी हो, लेकिन हर सीट पर एनडीए का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.
बैठक में नए पदाधिकारियों के नाम की हुई घोषणा
राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी की इकाइयां भंग कर दी गई थी. इसके बाद नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. बैठक में कई नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा भी की गई. इसके साथ ही बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम और जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा भी तय की गई. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर पार्टी की नीति और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने की नसीहत दी.
आशीष पटेल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
इन कार्यक्रमों में पार्टी नेताऔर यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दस सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगे. किस सीट पर किस पार्टी का सिंबल होगा, इसे लेकर घटक दल के नेता आपस में बैठकर तय करेंगे. अपना दल एस के कार्यकर्ता सभी सीटों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का काम करेंगे. हमारा लक्ष्य सभी दस सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाना है. उन्होंने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की सीख दी.
लोन का पैसा न चुकाने पर बैंक कर्मचारी करते थे बेइज्जत, आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने दी जान