MP, Gujarat, UP ByPolls 2020 Results LIVE: यूपी में बीजेपी ने 7 में से 6 सीट जीती, गुजरात की सभी 8 सीटों पर जमाया कब्जा
MP, Gujarat, UP By Polls 2020 Results LIVE Updates: यूपी विधानसभा में पर्याप्त बहुमत रखने वाली बीजेपी सात सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के नतीजे शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...
LIVE
Background
देश के 11 राज्यों में 58 विधानसभा सीटों और बिहार की एक लोकसभा सीट पर 3 और 7 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजें आज घोषित किये जाएंगे. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरु होगी. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के नतीजे शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे. मध्य प्रदेश की 25 सीटों पर मौजूदा कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. वे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हैं जबकि तीन अन्य सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव की आवश्यकता हुई. राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है जब 230 सदस्यीय विधानसभा की 28 सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में प्रदेश के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिये नौ और सीटों की जरूरत है जबकि कांग्रेस के पास सदन में 87 विधायक हैं.
यूपी विधानसभा में पर्याप्त बहुमत रखने वाली बीजेपी सात सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रही है. गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद आठ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से 5 बीजेपी के टिकट पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (एक सीट), हरियाणा (एक सीट), झारखंड (दो सीट), कर्नाटक (दो सीट), नगालैंड (दो सीट), ओडिशा (दो सीट) और तेलंगाना (एक सीट) में उपचुनाव हो रहे हैं. 7 नवंबर को मणिपुर की 4 और बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था बाकी सभी सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था.
मध्य प्रदेश: जौरा, सुमौली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेड़ा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगौली, सुरखी, मल्हारा, अनूपपुर, सांची, बियोरा, आगर, हाटपिपलिया, मंधाता, नेपानगर, बदनवर, सांवेर और सुवासरा
यूपी: उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांव सादात, फ़िरोज़ाबाद की टूंडला, बुलन्दशहर की सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर. बांगरमऊ सीट पर बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता ख़त्म होने के बाद चुनाव हो रहा है.
गुजरात: अब्दसा, लिमडी, मोरबी, धारी, गढ़ा (एसटी), कर्जन, डांग्स (एसटी) और कपराडा (एसटी)
कर्नाटक: सिरा, राजा राजेश्वरी नगर
ओडिशा: बालासोर, तीर्थोल
झारखंड: दुमका, बेरमो
नगालैंड: दक्षिणी अंगामी- I, पुंग्रो-किफिर
तेलंगाना: दुब्बाका
छत्तीसगढ़: मरवाही
हरियाणा: बड़ौदा
मणिपुर- थुबल जिले की लिलोंग और वांगजिंग-टेन्था, कंगपोकपी की सैतु और इम्फाल वेस्ट की वंगोई विधानसभा सीट
बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट