MP, Gujarat, UP ByPolls 2020 Results LIVE: यूपी में बीजेपी ने 7 में से 6 सीट जीती, गुजरात की सभी 8 सीटों पर जमाया कब्जा

MP, Gujarat, UP By Polls 2020 Results LIVE Updates: यूपी विधानसभा में पर्याप्त बहुमत रखने वाली बीजेपी सात सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के नतीजे शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Nov 2020 10:59 PM

MP Bye Election 2020: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बीजेपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. बाकी बची 6 सीटों में 3-3 पर बीजेपी और कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.

Odisha Bye Election 2020: ओडिशा में 2 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजू जनता दल ने जीत दर्ज की है
Chattisgarh Bye Election 2020: छत्तीसगढ़ में मारवाही सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है.
UP Bye Election 2020: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम आ गए हैं. बीजेपी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 1 सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है.

Gujrat Bye Election 2020: गुजरात के कुल 8 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बीजेपी ने सभी आठ सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.

Karnataka Bye Election 2020: कर्नाटक में 4 सीटों पर हुए उपचुनावों में दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है.

Jharkhand Bye Election 2020: झारखंड में 2 सीटों पर हुए उपचुनावों में 1 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीत दर्ज की है.
Gujrat Bye Election 2020: गुजरात के कुल 8 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बाकी 4 सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है.

Manipur Bye Election 2020: मणिपुर में 5 सीटों पर हुए उपचुनावों में बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है, 1 सीट पर पार्टी आगे चल रही है. वहीं 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त हासिल है.

UP Bye Election 2020: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के प्रदर्शन को 2017 विधानसभा चुनावों जैसा बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी चुनावों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी.

MP Bye Election 2020: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में 1-1 सीट पर बीजेपी और कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 1 सीट पर बसपा ने बढ़त बनाई हुई है.

Odisha Bye Election 2020: ओडिशा में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. दोनों सीटों पर बीजू जनता दल आगे चल रही है.

Telangana Bye Election 2020: तेलंगाना में 1 सीट पर उपचुनाव हो रहा है जहां बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है.

Gujrat Bye Election 2020: गुजरात के कुल 8 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा बाकी 5 सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है.

MP Bye Election 2020: मध्य प्रदेश उपचुनावों पर बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान- प्रदेश की जनता का और मेरा आत्मीयता का, प्रेम का और स्नेह का रिश्ता है. मुझे पूरा विश्वास था कि भाजपा को भारी विजय मिलने वाली है. जहां हम जीत रहे हैं वहां अधिकांश सीटों पर 40-50 हजार वोटों से जीत रहे हैं.

MP Bye Election 2020: मध्य प्रदेश उपचुनावों में बीजेपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. इसके अलावा बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 1 सीट पर बसपा आगे चल रही है.

Haryana Bye Election 2020: हरियाणा में उपचुनावों में हार के बाद बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय रेसलर योगेश्वर दत्त ने कहा है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर करा नहीं उतर पाया. मैं कारण नहीं जानता लेकिन यह जनता का फैसला है. मैंने काफी मेहनत की थी. मैंने चुनाव जीतने वाली कांग्रेस की इंदू राज नरवाल को बधाई दे दी है.

Jharkhand Bye Election 2020: झारखंड में 2 सीटों पर हुए उपचुनावों पर मतगणना चल रही है. 1 सीट पर कांग्रेस और 1 सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा बढ़त बनाए हुए है,

Gujrat Bye Election 2020: गुजरात के कुल 8 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में 1 सीट पर बीजेपी का कब्जा बाकी 7 पर भी बढ़त. गांधीनगर पार्टी दफ्तर में जश्न, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी पहुंचे.
Haryana Bye Election 2020: कांग्रेस उम्मीदवार इंदू राज नरवाल ने बीजेपी के योगेश्वर दत्त को हराया. अंतर्राष्ट्रीय रेसलर योगेश्वर दत्त बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.

UP Bye Election 2020: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की गिनती मंगलवार को सोनीपत में की जा रही है. भाजपा ने यहां से ओलंपियन रेसलर योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारा था. इसके बाद इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. हालांकि भाजपा के उम्मीदवार और इंटरनेशनल रेसलर योगेश्वर दत्त यहां लगातार कांग्रेस उम्मीदवार से पिछड़ रहे हैं. फिलहाल योगेश्वर दत्त 11 वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के मुकाबले 10,000 से अधिक मतों से पीछे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं. 11वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस यहां मजबूत स्थित में पहुंच चुकी है.
गुजरात उपचुनाव में आठों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों पर भारी मतों की बढ़त हासिल करने के बाद भाजपा नेता व राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि इस चुनाव ने जनता ने कांग्रेस के ताबूत में आखिरी कील ठोंक दी है. कांग्रेस अब खत्म हो गई है. रूपाणी ने कहा, "गुजरात में 8 सीटों के लिए हुए उपचुनावों ने कांग्रेस के अंत को दर्शाया है और कांग्रेस के ताबूत पर आखिरी कील ठोंक दी गई. ये नतीजे आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के साथ ही 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव की झलक दिखाने वाला ट्रेलर भी हैं."
jharkhand By Election: झारखंड विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट पर कांग्रेस पार्टी और एक सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और एक सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के शुरुआती रुझानों पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ प्रजातंत्र में मतदाताओं का जो भी निर्णय होता है वो स्वीकार करते हैं. जैसे नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे.
मणिपुर विधानसभा उपचुनाव: दो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. दो सीटों पर भाजपा आगे चल रही है, मणिपुर में विधानसभा की कुल पांच सीटों पर उपचुनाव हुए थे.
गुजरात में आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए हो रही मतगणना के रूझानों के मुताबिक भाजपा सभी सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस पिछड़ती नजर आ रही है. कम से कम पांच विधानसभा सीटों लिम्बडी, अब्दासा, कपराद, डांग और कर्जन पर भाजपा के प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवारों पर प्रभावी बढ़त बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के जयंती लाल पटेल जो शुरुआत में मोरबी सीट से बढ़त बनाए हुए थे वह भाजपा के ब्रिजेश मेरजा से करीब 1,000 मतों से पिछड़ गए हैं. वहीं, सात सीटों पर भाजपा सुबह से ही बढ़त बनाए हुए है. आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चार घंटे की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कीर्तिसिंह राणा लिम्बडी से करीब 22 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. अब्दासा में भाजपा के प्रद्युम्न सिंह जडेजा करीब 16 हजार मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. भाजपा के जीतू चौधरी और विजय पटेल भी क्रमश: कपराद और डांग में अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वियों पर 14 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है. कर्जन सीट पर भाजपा प्रत्याशी अक्षय पटेल करीब 9,900 मतों से आगे चल रहे हैं. धारी सीट से भाजपा के जेवी काकडिया, कांग्रेस प्रत्याशी से 5,500 मतों से आगे चल रहे हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री आत्माराम परमार अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी से गाधड़ा में 9,500 मतों से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा 20 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 7 और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाए हुए है.
उत्तर प्रदेश​ विधानसभा उपचुनाव की 7 सीटों में से 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा 20, कांग्रेस सात और बसपा एक सीट पर आगे चल रही है.
Bypoll Results: चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 19 सीटों पर बढ़त है, वहीं कांग्रेस 8 और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही है.
गुजरात विधानसभा उपचुनाव में सभी आठ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. इसी बीच खबर आई है कि आज दोपहर 1:30 बजे भारत निर्वाचन आयोग प्रेस कांफ्रेंस करेगा.
हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल शुरुआती रुझानों में भाजपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी योगेश्वर दत्त से 2,843 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, चौथे दौर की मतगणना के बाद नरवाल को 11,504 मत मिले जबकि दत्त 8,661 वोट हासिल कर सके. बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है. वहां 20 दौर की मतगणना होगी. अधिकारियों के मुताबिक, सोनीपत के मोहाना में स्थित मतगणना केंद्र में तीन स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस सीट पर तीन नवंबर को 68.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट से 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बरोदा विधानसभा सीट अप्रैल में कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन की वजह से खाली हुई थी. वह इस सीट से 2009, 2014 और 2019 में तीन बार चुनाव जीते थे.
झारखंड में दो सीटों के उपचुनाव के लिए शुरुआती तीन चरण की मतगणना पूरी हो गयी है, जिसके बाद बेरमो में भाजपा के योगेश्वर महतो और दुमका में भाजपा की लुईस मरांडी ने बढ़त बना ली है.
एमपी में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. अभी भाजपा ने 17 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की एक सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. नागालैंड की दक्षिणी अंगामी-1 और पुंगरो किफिरे विधानसभा सीटों पर अभी जारी उपचुनाव की मतगणना के हिसाब से, निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है.
कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 के मद्देनजर उचित व्यवस्था के बीच मंगलवार को गुजरात में आठ विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है. मतपत्रों की गिनती के रुझानों से भाजपा डांग, मोरबी, लिमडी और अब्दसा में आगे हैं जबकि कांग्रेस धारी निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश की सात रिक्त सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. शुरूआती रूझानों में सात में से पांच सीट पर भाजपा, एक पर सपा और एक पर निर्दलीय ने बढ़त बना ली है. घाटमपुर सीट पर बढ़त पर चल रहे भाजपा के उपेंद्र नाथ पासवान को बसपा के कुलदीप शंखवार ने पीछे छोड़ दिया है. यहां पहले चक्र में कुलदीप शंखवार को 1341, भाजपा के उपेंद्र नाथ को 1169, समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत कोरी को 950 और कांग्रेस के कृपाशंकर को 263 वोट मिले हैं.
यूपी के बुलंदशहर उपचुनाव में दूसरे राउंड में भजापा प्रत्याशी 1718 मतों से आगे. भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को 6335 मत मिले. बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 4517 मत मिले.
चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड विधानसभा की 2 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा दोनों सीटों पर आगे चल रही है. उत्तर प्रदेश की 7 सीटों में से 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. हरियाणा की बरोदा सीट पर अभी कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.
यूपी के अमरोहा के नौगावां सादात विधान सभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी जावेद अब्बास आब्दी, भाजपा प्रत्याशी संगीता चौहान से 3185 मतों से आगे चल रहे हैं.
मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय लाम्फेलपात में वांगोइ में हुए उपचुनाव के मतदान की काउंटिंग जारी है. फिलहाल वांगोइ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है.
मणिपुर विधानसभा उपचुनाव की 5 सीटों में से एक सीट पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों सिरा और आर.आर. नगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों में से 2 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की घोषणा आज होगी.
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक गुजरात विधानसभा उपचुनाव में 8 सीटों में से 2 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं यूपी में दो सीटों पर बीजेपी तो वहीं एक सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. कर्नाटक उपचुनाव में आर.आर. नगर विधानसभा सीट पर भाजपा आगे है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों में से एक सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. चुनाव आयोग ने अन्य सीटों के रुझान अभी तक जारी नहीं किए हैं.
हरियाणा में बरोदा विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतों की गिनती चल रही है. सात निर्दलीय सहित 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दोपहर तक हो जाएगा. 1.81 लाख मतदाताओं में से 68 प्रतिशत मतदाताओं ने 3 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मुख्य मुकाबला सोनीपत जिला परिषद के पूर्व सदस्य और कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल और भाजपा उम्मीदवार और पहलवान योगेश्वर दत्त के बीच है. इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने जोगिंदर सिंह मलिक को मैदान में उतारा है. तीन बार के कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. सोनीपत जिले में बरोदा कांग्रेस नेता और दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है, जिन्होंने अपने सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा के साथ आक्रामक प्रचार किया.
उत्तर प्रदेश सात सीटों पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में 53 फीसदी वोटरों ने 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया था. जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ था उनमें नौगांव सादात, टूंडला, बांगरमउ, बुलंदशहर, देवरिया, घाटमपुर और मल्हनी विधानसभा सीटें शामिल हैं. इनमें मल्हनी सीट पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के खाते में गयी थी बाकी सीटों पर भाजपा का कब्जा था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के रुझानों में समाजवादी पार्टी जौनपुर से और भारतीय जनता पार्टी कानपुर के घाटमपुर से आगे चल रही है. यूपी में उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांव सादात, फ़िरोज़ाबाद की टूंडला, बुलन्दशहर की सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर. बांगरमऊ सीट पर बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता ख़त्म होने के बाद चुनाव हो रहा है.
मध्य प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरूण तोमर ने बताया, ''19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए संबंधित जिला मुख्यालयों में मतगणना प्रात: 8 बजे से शुरू हुई.'' उन्होंने कहा कि ''मतगणना में सबसे अधिक राउण्ड ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व में 32 राउण्ड और सबसे कम अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में 18 राउण्ड होंगे.''
मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवंबर को हुए मतदान की मतगणना शुरु हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की मतगणना की जा रही है, वहीं सुबह 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती का दौर शुरू हो जाएगा. कोरोना संक्रमण की गाइड लाइन का पालन करते हुए 19 जिला मुख्यालय पर मतगणना हो रही है. मतगणना का सिलसिला डाकमत पत्रों की गिनती के साथ हुआ है. मतगणना के प्रत्येक राउंड में 14-14 टेबिल लगाई गई है. राजगढ़ में एक हॉल में 14 टेबिल, गुना में तीन हॉल में से एक हॉल में छह और दो हॉल में चार-चार टेबिल और शेष 17 जिलों में सात-सात टेबिल के दो हॉल में मतगणना हो रही है.
बिहार विधानसभा की 243 सीटों और 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना शुरू हो गई है. थोड़ी देर में सभी सीटों के रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
मध्य प्रदेश में मतगणना के लिए तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार, सुबह आठ बजे डाक मतपत्रों की गणना के साथ शुरू होगी. ईवीएम मशीनों की मतगणना साढ़े अठ बजे शुरू होगी. पहले डाक मतपत्रों की मतगणना पूरी नहीं होने पर ईवीएम मशीनों की मतगणना का अंतिम राउंड रोक दिया जाता था लेकिन इस बार यह नियम हटा दिया गया है और डाक मतपत्रों एवं ईवीएम मशीनों की मतगणना लगातार चलती रहेगी. मतगणना केन्द्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है, एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. मतगणना के पूर्व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले जा रहे है. स्ट्रांग रूम खोलने, मशीनों को निकालते समय कॉरिडोर एवं मतगणना कक्ष का लगातार सीसीटीवी कवरेज किया जा रहा है. किसी तरह की राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को आशंका न रहे इसके लिए मतगणना के पश्चात मेन्डेटेरी वीवीपैट की गणना में रैंडमली चयनित पांच-पांच वीवीपैट की स्लिप की भी गणना कर सत्यापन किया जाएगा. राज्य में कुल 355 उम्मीदवार मैदान में है. इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा बसपा ने सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे. उसके अलावा सपा ने भी 14 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार तय किए थे.
गुजरात की अब्दसा, लिमडी, मोरबी, धारी, गढ़ा (एसटी), कर्जन, डांग्स (एसटी) और कपराडा (एसटी), कर्नाटक की सिरा, राजा राजेश्वरी नगर, ओडिशा की बालासोर, तीर्थोल.. झारखंड की दुमका, बेरमो, नगालैंड की दक्षिणी अंगामी- I, पुंग्रो-किफिर... तेलंगाना की दुब्बाका, छत्तीसगढ़ की मरवाही, हरियाणा की बड़ौदा, मणिपुर की थुबल जिले की लिलोंग और वांगजिंग-टेन्था, कंगपोकपी की सैतु और इम्फाल वेस्ट की वंगोई विधानसभा सीट और बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं.
मध्य प्रदेश में जौरा, सुमौली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेड़ा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगौली, सुरखी, मल्हारा, अनूपपुर, सांची, बियोरा, आगर, हाटपिपलिया, मंधाता, नेपानगर, बदनवर, सांवेर और सुवासरा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं.
यूपी में कुछ घटनाओं को लेकर विपक्ष की तरफ से ब्राह्मणों की उपेक्षा व उत्पीड़न को लेकर सरकार की घेराबंदी और हाथरस जैसी घटनाओं के सहारे विपक्ष, खास तौर से कांग्रेस व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की पार्टी का सरकार को कठघरे में खड़ा करना और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उठाए गए सवालों का जनता में असर भी इन नतीजों से सामने आएगा. पता चलेगा कि कांग्रेस के सड़कों पर संघर्ष और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा की यूपी में सक्रियता का जनता में कुछ असर हुआ है या नहीं.
यूपी में उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांव सादात, फ़िरोज़ाबाद की टूंडला, बुलन्दशहर की सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर. बांगरमऊ सीट पर बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता ख़त्म होने के बाद चुनाव हो रहा है.
यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा स्वयं को स्वाभाविक रूप से मुख्य विपक्षी दल मानती है. पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर यह दावा बसपा भी करने लगी है. लेकिन इधर प्रियंका गांधी वाड्रा की कांग्रेस भी सड़क पर कूदकर अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है. अब तीनों खुद को एक दूसरे पर बीस साबित करने के प्रयास में लगे है. इस कारण उपचुनाव के नतीजे बहुत महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.
राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है जब 230 सदस्यीय विधानसभा की 28 सीटों पर एक साथ उपचुनाव हुए हैं. इन चुनावों में प्रदेश के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिए आठ और सीटों की जरूरत है, जबकि कांग्रेस के पास सदन में 87 विधायक हैं.
आपको बता दें कि बीजेपी की सरकार को अपने दम पर पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पाने के लिए 28 में से बहुत ज्यादा नहीं सिर्फ आठ विधायक ही चाहिए. कांग्रेस के एक और विधायक के पाला बदलने से मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायकों का सदन अब 229 का हो गया है और बहुमत का आंकड़ा जो 230 सदस्यों में 116 था वो घटकर 115 हो गया है. बीजेपी के पास 107 विधायक पहले से ही हैं ऐसे में उसे आठ विधायक ही चाहिए होंगे. उधर लगातार विधायक खो रही कांग्रेस के खेमे में अब 87 विधायक बाकी हैं और उसे 115 के जादुई आंकड़े तक आने के लिए या कहें कि अपनी सरकार फिर से बनाने के लिए पूरी 28 सीटें ही जीतनी होंगी. यानी की तकरीबन पूरी, जो बेहद कठिन काम दिख रहा है. मगर जैसा कि हम सब जानते हैं कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.
बिहार के साथ साथ आज मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार की किस्मत का भी फैसला हो जाएगा. राज्य में सियासी उठापटक के चलते 28 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव कराए गए हैं. इन सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीत का दम भर रही हैं, हालांकि फाइनल नतीजे ही बताएंगे कि शिवराज की सरकार बचेगी या फिर कमलनाथ एक बार फिर सूबे के सीएम पद पर काबिज़ होंगे.
उपचुनाव के पहले प्रदेश में कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम हुए. मसलन, राज्यसभा चुनाव में नौ सदस्य निर्वाचित कराने की ताकत होते हुए भी भाजपा का सिर्फ आठ उम्मीदवार उतारना. बसपा का आश्चर्यजनक तरीके से एक उम्मीदवार का पर्चा भरवाना और सपा का बसपा विधायकों में तोड़फोड़ कराना. सात सीटों के परिणाम से ये संकेत भी सामने आएंगे कि प्रदेश के भविष्य की सियासत और सियासी पार्टियों के रिश्तों और उनके संभावित समीकरणों की दिशा व दशा क्या होगी. 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस सियासी बिसात पर भाजपा के खिलाफ अपने मोहरे अलग-अलग ही चलने वाले हैं या कोई किसी से मिलकर खेल खेलेगा.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों हुई सियासी उठापटक के बीच आ रहे उपचुनाव के नतीजे भविष्य की सियासत के संकेत देंगे. वर्तमान परिस्थितियों और समीकरणों ने उपचुनाव के नतीजों को अहम बना दिया है. राज्यसभा चुनाव में सपा और बसपा के बीच जो कुछ हुआ, वह भी सियासी रूख तय करेगा. सत्ता पक्ष को लगता है कि राम मंदिर के रूप में उसके पास मजबूत विकल्प पहले से मौजूद हैं. इन नतीजों से जहां कोरोना संकट के दौरान सरकार व भाजपा संगठन की तरफ से किए गए कामों के दावों का सच सामने आएगा, वहीं विपक्ष की तरफ से सरकार के खिलाफ उठाए गए मुद्दों का असर भी दिखेगा.

बैकग्राउंड

देश के 11 राज्यों में 58 विधानसभा सीटों और बिहार की एक लोकसभा सीट पर 3 और 7 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजें आज घोषित किये जाएंगे. मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरु होगी. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के नतीजे शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे. मध्य प्रदेश की 25 सीटों पर मौजूदा कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं. वे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हैं जबकि तीन अन्य सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव की आवश्यकता हुई. राज्य के इतिहास में यह पहला मौका है जब 230 सदस्यीय विधानसभा की 28 सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में प्रदेश के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्ताधारी बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिये नौ और सीटों की जरूरत है जबकि कांग्रेस के पास सदन में 87 विधायक हैं.


 


यूपी विधानसभा में पर्याप्त बहुमत रखने वाली बीजेपी सात सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रही है. गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद आठ सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इनमें से 5 बीजेपी के टिकट पर फिर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ (एक सीट), हरियाणा (एक सीट), झारखंड (दो सीट), कर्नाटक (दो सीट), नगालैंड (दो सीट), ओडिशा (दो सीट) और तेलंगाना (एक सीट) में उपचुनाव हो रहे हैं. 7 नवंबर को मणिपुर की 4 और बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था बाकी सभी सीटों पर 3 नवंबर को मतदान हुआ था.


 


मध्य प्रदेश: जौरा, सुमौली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेड़ा, पोहरी, बमोरी, अशोक नगर, मुंगौली, सुरखी, मल्हारा, अनूपपुर, सांची, बियोरा, आगर, हाटपिपलिया, मंधाता, नेपानगर, बदनवर, सांवेर और सुवासरा


 


यूपी: उन्नाव की बांगरमऊ, अमरोहा की नौगांव सादात, फ़िरोज़ाबाद की टूंडला, बुलन्दशहर की सदर, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर. बांगरमऊ सीट पर बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की सदस्यता ख़त्म होने के बाद चुनाव हो रहा है.


 


गुजरात: अब्दसा, लिमडी, मोरबी, धारी, गढ़ा (एसटी), कर्जन, डांग्स (एसटी) और कपराडा (एसटी)


 


कर्नाटक: सिरा, राजा राजेश्वरी नगर


 


ओडिशा: बालासोर, तीर्थोल


 


झारखंड: दुमका, बेरमो


 


नगालैंड: दक्षिणी अंगामी- I, पुंग्रो-किफिर


 


तेलंगाना: दुब्बाका


 


छत्तीसगढ़: मरवाही


 


हरियाणा: बड़ौदा


 


मणिपुर- थुबल जिले की लिलोंग और वांगजिंग-टेन्था, कंगपोकपी की सैतु और इम्फाल वेस्ट की वंगोई विधानसभा सीट


 


बिहार की वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.