UP BJP अध्यक्ष के बाद अब राज्यपाल से अपर्णा यादव ने की मुलाकात, सियासी अटकलों का दौर शुरू
यूपी में बीजेपी (BJP) नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को लेकर एक बार फिर से सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं. अब उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात की है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) के साथ ही रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) में भी उपचुनाव हो रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा राजनीतिक हलचल मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के वजह से हो रही है. उपचुनाव के एलान के बाद पहले बीजेपी (BJP) नेता और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) से मुलाकात की थी. अब उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से मुलाकात की है. जिसके बाद एक बार फिर से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
दरअसल, मैनपुरी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार का एलान होने के बाद अपर्णा यादव के नाम को लेकर सियासी हलचल थम गई थी. लेकिन शुक्रवार को अपर्णा यादव ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. जिसके बाद एक बार फिर से सियासी हलचल शुरू हो गई है. इस मुलाकात की जानकारी अपर्णा यादव ने ट्विटर के जरिए राज्यपाल के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दी है.
शादी में DJ बजाने और आतिशबाजी करने पर करेंगे बहिष्कार, मुस्लिम समाज के उलेमाओं का बड़ा फैसला
यूपी बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात पर दी थी ये प्रतिक्रिया
अपर्णा यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आज माननीय राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट करते हुए". हालांकि इससे पहले भूपेंद्र चौधरी के साथ अपर्णा यादव की मुलाकात 11 नवंबर को हुई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इन्हें बीजेपी मैनपुरी से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बना सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तब भी अपर्णा यादव ने इस मुलाकात के बाद ट्वीट कर लिखा था, "यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से शिष्टाचार भेंट किया."
राजनीतिक पंडितों की माने तो मैनपुरी उपचुनाव को देखते हुए यूपी में बीजेपी अपर्णा यादव को कोई नई जिम्मेदारी दे सकती है. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. जबकि अपर्णा यादव ने दोनों ही मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताते हुए तस्वीरें शेयर की है.