UP By-Election 2022: मैनपुरी उपचुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता मोहम्मद फरहान का बयान आया है. मोहम्मद फरहान ने अपने बयान में अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि डिंपल यादव को मैनपुरी में करारी हार का सामना करना पड़ेगा. डिंपल यादव तीसरी बार लोकसभा का चुनाव हारेंगी. अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी में बीजेपी को हराने की ताकत नहीं है. मैनपुरी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मुस्लिम और यादव दोनों ही अखिलेश यादव से बुरी तरह नाराज हैं.


एआईएमआईएम नेता ने बोला कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वजह से ज्यादातर यादव बीजेपी के साथ चले गए हैं. अखिलेश यादव के पास अब गिनती के यादव ही बचे हैं. मुसलमानों का सपा से मोहभंग हो चुका है और वह असदुद्दीन ओवैसी को ही अपना नेता मान रहे हैं. मैनपुरी में समेत तीनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एमआईएमआईएम नहीं लड़ रही है. इसलिए यहां के मुस्लिम वोटर खामोश बैठे रहेंगे. डिंपल यादव को लोकसभा चुनाव में तीसरी हार का सामना करना पड़ेगा. एआईएमआईएम को सपा की इस हार का एहसास था. पार्टी इसी वजह से तीनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है. बीजेपी के जीतने के बाद अखिलेश यादव अपनी हार का ठीकरा असदुद्दीन ओवैसी के सिर फोड़ते, इसीलिए पार्टी ने इस बार अखिलेश यादव को खुला मैदान दे दिया है. इसके बावजूद डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव नहीं जीत पाएंगी.


मुसलमानों को इस्तेमाल किया
वहीं मोहम्मद फरहान ने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें मुसलमानों से कतई कोई हमदर्दी नहीं है. आजम खान का सियासी करियर सिर्फ अखिलेश यादव की वजह से बर्बाद हुआ. नाहिद हसन और अब्बास अंसारी की भी अखिलेश ने कोई मदद नहीं की. कानपुर के विधायक इरफान सोलंकी के मामले में सिर्फ रस्म अदायगी कर रहे हैं. उनकी भी कोई मदद नहीं करना चाहते, यही वजह है कि इरफान सोलंकी की मां और पत्नी को मीडिया के सामने आना पड़ा.


उन्होंने कहा कि डिंपल को चुनाव लड़ाने से ज्यादा जरूरी इस वक्त मुसलमानों के बीच जाकर उनके साथ खड़े होने की जरूरत थी. मुसलमानों की हितैषी ना बीजेपी है और ना ही अखिलेश यादव, एआईएमआईएम नगर निकाय के चुनाव में मजबूती से लड़ेगी. पार्टी आजमगढ़ और रामपुर में चुनाव नहीं लड़ी तभी अखिलेश को हार का सामना करना पड़ा. मैनपुरी में भी आजमगढ़ और रामपुर दोहराया जाएगा.