Mainpuri By-Election: अखिलेश यादव को मिलेगी परिवार से चुनौती? UP BJP अध्यक्ष मिली नेताजी की बहू, सियासी हलचल तेज
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) के मैनपुरी से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है.
UP By-Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने गुरुवार को यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) से लखनऊ (Lucknow) में मुलाकात की. अपर्णा ने इस साल के शुरू में हुए यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से ऐन पहले बीजेपी (BJP) का दामन थामा था. अपर्णा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की तस्वीरें अपने टि्वटर (Twitter) हैंडल पर साझा की हैं.
हालांकि चौधरी ने अपने आवास पर उनसे मुलाकात करने आए अन्य पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की तस्वीरें भी साझा की हैं. मगर अपर्णा की उनसे मुलाकात के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को ही मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है.
अब तक बीजेपी ने नहीं किया उम्मीदवार का एलान
मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से रिक्त हुई है. डिंपल यादव 2012 और 2014 में कन्नौज सीट से सांसद रह चुकी हैं. हालांकि अपर्णा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चौधरी के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान अब तक नहीं किया है.
बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी चुनाव या उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की एक प्रक्रिया है. अपर्णा ने इस साल 19 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी का दामन थामा था. अपर्णा मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी से उनके बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अब अपर्णा यादव की मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. बता दें कि इस सीट पर नामांकन शुरु हो गया है. वहीं पांच दिसंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी.