UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाजी के कारण सियासी पारा चढ़ा हुआ है. रामपुर (Rampur Bypoll) में वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) का बयान आया था. अब उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम का बयान आया है.
सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम ने कहा, "रामपुर में मतदान नहीं धांधली हो रही है." अब्दुल्लाह आजम ने बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के तजीन फातिमा को मां कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "ऐसे व्यक्ति हैं का क्या चरित्र होगा जो अपनी मां को फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा सकता है. क्या कोई व्यक्ति अपनी मां को जेल भिजवाता होगा."
अब्दुल्लाह आजम ने आरोप लगाया, "पुलिस महिलाओं को पीट रही है और मतदान नहीं करने दे रही है. अब्दुल्लाह आजम ने पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी इन हरकतों की वजह से उन्हें वोट नहीं मिले पिछले चुनाव में और अब कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें निकाल दिया है."
बीजेपी प्रत्याशी का बयान
वहीं बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कहा, "जब से मैं घूम रहा हूं, तब से देख रहा हूं कि लाइन लगी हुई है. रामपुर तय कर चुका है कि 50 साल पूरानी रात को खत्म करना है. ये लोग केवल आरोप लगा सकते हैं. जहां तक तंजीम फातिमा की बात है, वो यहां की पूर्व सांसद और पूर्व विधायक रही हैं. वो हमारी मां के जैसी हैं. उनको भी चाहिए कि अब सबकुछ छोड़कर बीजेपी को आशीर्वाद दें."
इससे पहले आजम खान ने कहा, "बर्बरता की जा रही है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. पुलिस मोहल्लों में जाकर कह रही कि वोट मत डालना. एक मोहल्ले में पुलिस ने इतना धमकाया कि लोगों ने घरों में ताला लगाकर पलायन किया. हर जगह कहा जा रहा कि वोट डालने मत जाना."