Muzaffarnagar News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद पहुंचे जहां पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने दावा किया कि खतौली उपचुनाव (Khatauli Bypoll) और नगर निकाय चुनाव (UP Civic Election) में बीजेपी (BJP) पूरी तैयारी के साथ उतरेगी, इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का भी दावा किया. 


भूपेन्द्र चौधरी ने किया दावा
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार मुजफ्फरनगर का प्रवास हुआ है. खतौली उपचुनाव, नगर निकाय के चुनाव में हम लोग पूरी तैयारी के साथ अपने संगठन के आधार पर और अपनी सरकारों के काम पर चुनाव भी जीतेंगे. खतौली उपचुनाव की बात करें तो जितने वोटों से हमने पहले चुनाव जीता था उससे दुगनी वोटों से भाजपा चुनाव जीतेगी. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच में हैं. जब से चुनाव हुए हैं चुनाव से पहले भी हम जनता के बीच में हैं चाहे काम हो या सेवा का काम हो हमारा गठजोड़ है जनता से और जनता का गठजोड़ मोदी, योगी से है. 


6 महीने से जनता के बीच हैं बीजेपी कार्यकर्ता


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप उनसे पूछो 6 महीने से कहते हैं बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच में है. जनता से जुड़े जितने भी विषय है हमारी उपस्थिति जनता के बीच में है. सरकार ने जो काम किए हैं हम उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच लेकर जाएंगे. अपर्णा यादव हमारी पार्टी में है और मेरे प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मुझ को बधाई देने भी आई थी लेकिन हमारी पार्टी में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना होता है. पार्टी जिसे कहेगी उसी के नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे.


उन्होंने कहा कि मैंने एक बात कही है हम लोग देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं जनता के लिए काम कर रहे हैं हम लोगों का संकल्प है जनता की प्रदेश की बेहतरी का संकल्प है उसे लेकर हम लोग आगे बढ़ रहे है. 


ये भी पढ़ें- Khatauli Bypoll: मदन भैया के जरिए RLD ने खतौली में खेला नया दांव, गुर्जर समेत इन वोटर्स पर है पार्टी का खास ध्यान