UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rampur Bypoll) हो रहा है. रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अब तक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. दूसरी ओर बीजेपी (BJP) में भी उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन का दौर जारी है. लेकिन इस सीट पर वोटों के गणित को समझना काफी जरूरी है. 


रामपुर समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान का गढ़ रहा है. इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटर्स मुस्लिम हैं. रामपुर में मुस्लिम वोटर्स की संख्या 80 हजार के करीब है. इसके बाद वैश्य और लोधी समाज के वोटर्स की संख्या लगभग बराबर है. रामपुर में वैश्य और लोधी समाज के करीब 35-35 हजार वोटर्स हैं. वहीं इस सीट पर करीब 15 हजार एससी वोटर्स हैं. बीजेपी इस सीट पर मुस्लिम वोटर्स के अलावा लोधी और वैश्य वोटों पर भी फोकस कर रही है. 


Mainpuri By-Election: अखिलेश यादव ने किया था फोन, फिर डिंपल के नामांकन में क्यों नहीं आए चाचा शिवपाल?


इस उम्मीदवार को टिकट देगी सपा
इसके अलावा रामपुर में करीब 10 हजार यादव वोटर्स हैं. मुस्लिम वोटर्स के बहुलता वाली ये सीट आजम खान का गढ़ रही है. सूत्रों के अनुसार सपा रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि अभी पार्टी ने इसका एलान नहीं किया है. 


वहीं दूसरी ओर रामपुर से बीजेपी आकाश सक्सेना, भारत भूषण गुप्ता और अभय गुप्ता के नामों पर मंथन कर रही है. बीजेपी की शनिवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में इन नामों पर मुहर लगाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया गया है. हालांकि अभी केंद्रीय चुनाव समिति ही इसपर अंतिम फैसला करेगी. 


इस सीट पर 18 नवंबर तक नामांकन होगा, जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. वहीं इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. बता दें कि आजम खान की सदस्यता जाने के बाद ये सीट खाली हुई है.