UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली सीट (Khatauli Bypoll) के लिए बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए रघुराज शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को अपने उम्मीदवार बनाया है. इन सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति से अंतिम मुहर लगने के बाद उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया.


बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार को यूपी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ रघुराज शाक्य को टिकट दिया है. पहले से ही मैनपुरी में बीजेपी द्वारा शाक्य समाज से किसी उम्मीदवार को टिकट दिए जाने के कयास लगाए जा रहे थे.


Mainpuri By-Election: अखिलेश यादव ने किया था फोन, फिर डिंपल के नामांकन में क्यों नहीं आए चाचा शिवपाल?


रामपुर और खतौली से किसे मिला बीजेपी का टिकट?
इसके अलावा बीजेपी ने रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने आजम खान के इस गढ़ में आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है. आकाश सक्सेना को रामपुर में आजम खान के धूर विरोधी माना जाता है. हालांकि पहले भी आकाश सक्सेना के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी.


बीजेपी ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है, राजकुमारी सैनी विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं. जबकि इस सीट पर सपा गठबंधन से आरएलडी ने मदन भैया को उम्मीदवार बनाया है. मैनपुरी और खतौली सीट पर 17 नवंबर तक नामांकन होगा. जबकि रामपुर सीट पर 18 नवंबर तक नामांकन होगा. इन सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.


बता दें कि मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद चुनाव हो रहा है. जबकि रामपुर से आजम खान और खतौली से बीजेपी विधायक रहे विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव हो रहा है.