UP By-Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का एलान कर दिया है. पार्टी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को मैनपुरी से अपना कैंडिडेट बनाया है. डिंपल यादव के प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी (BJP) की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. 


बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने डिंपल यादव के प्रत्याशी बनाए जाने पर कहा, "समाजवादी पार्टी ने जो फैसला किया है वो पहले से ही अपेक्षित था. सपा में कार्यकर्ता तो केवल जिंदाबाद मुर्दाबाद नारे लगाने के लिए बचे हैं. चुनाव लड़ने का अधिकार केवल सैफई कुनबे के पास है. आजमगढ़ में पहले धर्मेंद्र यादव को चुनाव लड़ाया था और अब मैनपुरी में डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है. मैनपुरी में इस बार बीजेपी का कमल खिलेगा."


UP By-Election 2022: सपा ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी का किया एलान, जानिए किसे मिला टिकट


प्रवक्ता ने किया दावा
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, "बीजेपी ने मैनपुरी में बीते चुनावों में लगातार जनाधार बढ़ा है. बीजेपी इस चुनाव में मैनपुरी सीट पर भी जीत दर्ज करेगी. जो भी बीजेपी का प्रत्याशी होगा, वो पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम पर मैनपुरी कमल खिलाकर दिखाएगा और इतिहास रचेगा." हालांकि अभी तक बीजेपी ने मैनपुरी से अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. 


सपा ने डिंपल यादव के नाम का एलान करते हुए ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी द्वारा लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी उपचुनाव - 2022 हेतु डिंपल यादव पूर्व सांसद को प्रत्याशी घोषित किया गया है." हालांकि डिंपल यादव इससे पहले भी सपा के टिकट पर सांसद रह चुकी हैं. वे दो बार सांसद भी रहे चुकी हैं. पहले बार उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से उपचुनाव में जीत दर्ज की थी.


बता दें कि मैनपुरी सीट पर 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं 17 नवंबर तक नामांकन होगा. जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को कोउंटिंग होगी.