Rampur Bypolls: आजम खान के भावुक बयानों पर जया प्रदा की तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) के भावुक बयानों पर बीजेपी (BJP) नेता जया प्रदा (Jaya Prada) ने जमकर जुबानी हमला बोला है.
![Rampur Bypolls: आजम खान के भावुक बयानों पर जया प्रदा की तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा? UP By-Election 2022 BJP leader Jaya Prada reaction on Samajwadi Party leader Azam Khan emotional statement in Rampur Bypolls Rampur Bypolls: आजम खान के भावुक बयानों पर जया प्रदा की तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/c86688e2e7398b2b02ab55974fc94cab1669951448480369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By-Election 2022: यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव के बीच सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है. वहीं रामपुर (Rampur) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व विधायक आजम खान (Azam Khan) के भावुक बयान काफी सुर्खियों में हैं. वहीं दूसरी ओर सपा नेता के भावुक बयानों पर जया प्रदा (Jaya Prada) की प्रतिक्रिया आई है. जया प्रदा गुरुवार को रामपुर में चुनाव (Rampur Bypoll) प्रचार करने पहुंची, जहां उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी.
आजम खान पर निशाना साधते हुए जया प्रदा ने कहा, "आजम खान अपने किए हुए कर्मों के वजह से ही ये भुगत रहे है. ये कहावत है कि जो बोया है वहीं काटेगा. आजम खान साहब के जुल्म सहने के बाद मैं भी जिंदा हूं. मुझे उम्मीद नहीं थी कि रामपुर में मैं कुछ काम कर पाऊंगी क्योंकि हर बार हम आजम खान के जुल्म के शिकार होते थे. मेरा साथ देने के लिए कोई तैयार नहीं होता था."
Watch: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की पुलिस से नोकझोंक, गाड़ी चेकिंग के वक्त DSP से हुई बहस
सपा नेता पर जमकर बोला जुबानी हमला
बीजेपी नेता ने कहा, "महिलाओं और मां को भी नहीं छोड़ रहा है. मतलब बच्चा पैदा होने के लिए भी इनकी स्वीकृति जरूरी है. ये आजम खान की एक नीच सोच है. रामपुर में इसबार कमल खिलेगा और आकाश सक्सेना जीतेंगे. वे बहुत वोटों से जीतेंगे. मैं चाहती हूं कि इस बार एक रास्ता बने क्योंकि डबल इंजन सरकार है, रामपुर के विकास में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना का लाभ हो सके."
उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहती हूं कि रामपुर खूशी से खिले और मैं इसीलिए लोगों से अपील कर रही हूं. मैं जब-जब चुनाव लड़ी हूं, मुझे लोगों ने अपने पल्कों पर बैठाकर बहुत प्यार दिया है. मैं भले ही निर्वाचित सांसद नहीं हूं, लेकिन लोगों ने मुझे कभी भुलाया ही नहीं है. जब भी राखी का त्योहार होता है मैं रामपुर में सबके लिए राखी भेंजती हूं. आज मैं पार्टी में काम कर रही हूं. आजम खान साहब को रोने की क्या जरूरत है. वे अपने किए हुए कर्मों के वजह से आज ये भुगत रहे हैं."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)