Rampur By-Poll: बीजेपी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली सोमवार को रामपुर (Rampur) पहुंचे. कुंवर बासित अली ने कहा कि सपा के किले रामपुर को भेदने का बीजेपी का मास्टर प्लान है. अल्पसंख्यकों को साधकर बीजेपी रामपुर में नई किलाबंदी करेगी. 12 नवंबर को रामपुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में अल्पसंख्यकों को एकजुट कर बीजेपी से जोड़ेंगे.


रामपुर पहुंचे बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि 12 नवंबर को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा महात्मा गांधी स्टेडियम में अल्पसंख्यक मोर्चे का लाभार्थी सम्मेलन हैं. जिसमें लगभग 10,000 से ऊपर की संख्या लाभार्थियों की रहने वाली है. उन्होंने कहा कि रामपुर जो लगातार सपा का किला बना हुआ है. इस बार ध्वस्त होगा और बीजेपी यहां से विजय की हुंकार भरेगी. मुझे लगता है कि ये चुनाव ऐतिहासिक होगा और उसके परिणाम सामने आएंगे.


सपा का 'अभेद्य किला' मैनपुरी, दिग्गज यादव नेताओं का गढ़, अब तक खाली हाथ BJP, अब कुछ यूं बदल रहा समीकरण


क्या बोले बीजेपी नेता?
बीजेपी नेता ने कहा पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार में लगभग साढ़े चार करोड़ लाभार्थी अल्पसंख्यक समाज से ही हैं. अगर मैं बात करूं तो हर बूथ पर 100 लाभार्थी हमें मिल जाएंगे. उन्हीं लाभार्थियों से संवाद करना, उन्हीं लाभार्थियों को यह बताना कि सरकार ने आपको दिया है और सपा बसपा कांग्रेस आपको वोट बैंक तो बना कर रखी लेकिन योजनाओं में लाभ नहीं दिया. इसी के साथ-साथ आपके बच्चों को पढ़ाने का आपको मकान देने का आपको सरकार की योजनाओं में शामिल करने का जो काम डबल इंजन की सरकार ने किया है, उसको बताने के लिए और समझाने के लिए कार्यक्रम रखा गया है.


12 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में लगभग 10000 लाभार्थी शामिल रहने वाले हैं. जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ चाहे आवास के रूप में मिला हो चाहे राशन के रूप में मिला हो चाहे मुद्रा लोन के रूप में मिला हो सरकार की तमाम स्कीम है. जिसमें अल्पसंख्यक समाज के लोगों को बड़ी तादाद के अंदर लाभ मिला, उन्हीं लोगों से संवाद करने का और बातचीत करने के माध्यम से ही उन्हें सरकार और संगठन से जोड़ने का यह कार्यक्रम है.


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे. मुख्तार अब्बास नकवी इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रहेंगे. इसके अलावा जमाल सिद्दीकी बलदेव सिंह, औलख दानिश आजाद अंसारी, अशफाक सैफी और कई अन्य संगठन के लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.