Mainpuri Bypoll: शिवपाल को नसीहत, अखिलेश यादव पर तंज, बीजेपी सांसद का यादव परिवार पर तीखा हमला
मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) सांसद रामशंकर कठेरिया ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा दावा किया है.

UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के लिए प्रचार अभियान अब तेज हो गया है. प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और इटावा (Etawah) से बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है.
सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा, "शिवपाल सिंह और अखिलेश के आंतरिक द्वंद का सबको पता है. अखिलेश शिवपाल सिंह को पसंद नहीं करते सब जानते हैं. शिवपाल सिंह मजबूरी में बहू डिंपल को गवाह बना रहे हैं, कह रहे हैं कि अखिलेश धोखा देते हैं तो बहू मेरा ध्यान रखे. अखिलेश पर शिवपाल सिंह को भरोसा नहीं है. सबके बेटे राजनीति में सेट हो चुके हैं."
कौन लड़ेगा फिरोजाबाद से चुनाव?
बीजेपी सांसद ने कहा, "शिवपाल के बेटे आदित्य के भविष्य की चिंता भी अखिलेश को करनी चाहिए और तय करना चाहिए कि फिरोजाबाद से कौन चुनाव लड़ेगा, आदित्य या रामगोपाल के पुत्र अक्षय. शिवपाल सब जानते है कि अखिलेश चुनाव के बाद क्या करेंगे. प्रसपा के लोग बड़ी संख्या में बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं."
इटावा सांसद ने कहा कि शिवपाल का अखिलेश के साथ काम करने का मतलब है कि उनका और उनके बेटे का राजनैतिक करियर खत्म होगा जाएगा. मुझे नहीं लगता है कि शिवपाल सिंह नासमझी से काम करेंगे. वहीं सपा के द्वारा प्रशासन पर आरोप लगाने की चुनाव आयोग से शिकायत करने पर कहा कि सपा को आभास हो गया है कि वो चुनाव हार रहे हैं. इसलिए वह सोची समझी रणनीति के तहत ऐसी बात कर रहे हैं. सपा से इटावा मैनपुरी का पूरा क्षेत्र परेशान रहा है.
उन्होंने कहा कि सपा से इटावा मैनपुरी का पूरा क्षेत्र परेशान रहा है. मैनपुरी लोकसभा की जनता कभी डिंपल के आवास के दरवाजे के अंदर प्रवेश नहीं कर सकती है, आम मतदाता के लिए डिंपल के दरवाजे कभी नहीं खुलेंगे. डिंपल की अपेक्षा रघुराज शाक्य हजार गुना अच्छे सेवक साबित होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

