UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) उपचुनाव के कारण राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. सबसे ज्यादा रोचक मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव (Rampur Bypoll) हो गया है. इसके लिए सत्ता और विपक्ष हर चाल चल रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लिए रामपुर में अपना गढ़ बचाने की चुनौती बढ़ती जा रही है. दूसरे ओर बीजेपी (BJP) रामपुर में जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 


रामपुर उपचुनाव से पहले बीजेपी यहां मुस्लिम वोटर्स को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके लिए पार्टी रामपुर में पसमांदा सम्मेलन कर रही है. इस सम्मेलन में बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए हैं. दूसरे पार्टी मुस्लिमों को अपनी सरकार की योजनाओं के जरिए रिझाने के प्रयास में लगी हुई है. इसकी एक झलक शनिवार को भी देखने को मिली जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपने संबोधन के दौरान यहां खास तौर पर यूपी और केंद्र सरकार की योजनाओं से मिले लाभ का जिक्र किया.


मैनपुरी उपचुनाव से पहले आज सैफई पहुंचेंगे अखिलेश यादव, धर्मेंद्र पहले से मैदान में डटे, डिंपल की है ये तैयारी


अब बरेली में होगा पसमांदा सम्मेलन
इसके जरिए बीजेपी अब मुस्लिम समाज में अपनी पैठ बनाने में भी जुटी हुई है. दूसरी ओर रविवार को रामपुर के बाद बरेली में पसमांदा समाज प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करने के लिए विशाल रैली का आयोजन करने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार इस रैली में बीजेपी के कई मंत्री और सांसद मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि राज्य के डिप्टी सीएम भी इस सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं.


पसमांदा समाज की विशाल रैली में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, वन मंत्री अरुण कुमार समेत कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. ये रैली रविवार को दोपहर 12 बजे होगी.


दरअसल, बीते दिनों रामपुर से सपा के विधायक आजम खान को एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने यहां उपचुनाव का एलान किया था. यहां 11 नवंबर से ही नामांकन शुरू हो गया है, जो आगामी 17 नवंबर तक होगा. इसके बाद पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी.