UP By-Election 2022: यूपी में रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा उपचुनाव और मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में सभी राजनीति दलों की ओर से जुबानी जंग और तीखी होती जा रही हैं. रामपुर में सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए एसपी साहब जिंदाबाद, पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए तो वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अब उन पर तंज कसा है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि वो ये सब फ्रस्ट्रेशन में कर रहे हैं. 


'पुलिस जिंदाबाद' वाले बयान पर तंज


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक में आजम खान पर तंज कसते हुए कहा कि, "जब सत्ता जाती है तो इस प्रकार के बयान आते हैं. यह प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है कि उन लोगों ने कैसे सत्ता का दुरुपयोग किया. सत्ता को अपनी कठपुतली बनाकर रखा. कानून का दुरुपयोग करते थे. अब बीजेपी सरकार में कानून का राज है कि जनता सब देख रही है. आजम खान जो बोल रहे हैं ये सब उनकी फ्रस्ट्रेशन की वजह से हैं. 


सीएम ऑफर पर कही ये बात


ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव द्वारा दिए गए मुख्यमंत्री पद के ऑफर पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को अच्छी तरह से पता है कि बीजेपी का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. हमारी सरकार के पिछले कार्यकाल पर जनता ने दोबारा मुहर लगाई है और यह 37 वर्षों के बाद हुआ है. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे और विपक्षी दल का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. 


तीनों सीट पर जीत को लेकर ये कहा
ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि रामपुर, खतौली और मैनपुरी तीनों जगह बीजेपी को भारी बहुमत से जीत मिलेगी. पीएम मोदी की विकास योजनाएं और सीएम योगी के लॉ एंड ऑर्डर की जनता सराहना कर रही है. जीत में कोई शक नहीं है. जनता कह रही है की इस बार कमल खिलेगा. डिप्टी सीएम ने मैनपुरी लोकसभा सीट को लेकर कहा कि वहां की जनता पहली बार अपने आप को मतदान के लिए स्वतंत्र महसूस कर रही है. अभी तक ये लोग दबाव बनाकर बूथों को लूटकर, कानून की धज्जियां उड़ाते थे. मुलायम सिंह यादव जी के ना रहने के बाद तो लोग अब खुद को स्वतंत्र पाकर अपना वोट करेंगे. 


निकाय चुनाव के लिए पूरी तैयारी
ब्रजेश पाठक से जब निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी 365 दिन काम करती है. बीजेपी जनता के बीच ही रहती है. चुनाव है तो लड़ना पड़ेगा और चुनाव जीतेंगे सारे नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी पहले भी जीतती रही है और इस बार भी जीतेगी. वहीं उन्होंने कांग्रेस की तैयारियां पर कहा कि आप जानते हैं कांग्रेस पार्टी क्या करने वाली है, इस पर हमें कुछ कहना नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: रामपुर में बिना नाम लिए आजम खान पर CM योगी का निशाना, कहा- 'यहां के अवसरवादी चेहरों ने...'