UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच एक-दूसरे पर जुबानी हमले और तेज हो गए हैं. विरोधी पार्टियां बीजेपी (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बाद बीएसपी (BSP) प्रमुख मायातवी (Mayawati) ने भी बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के बयान का हवाला देते हुए अपनी बात कही है. 


मायावती ने रविवार की सुबह ट्वीट कर लिखा, "देश की जेलों में गरीब, अशिक्षित एवं कमजोर वर्ग के मामूली अपराधों वाले विचाराधीन कैदियों की भरमार है, जिनकी हालत अधिकतर दयनीय व अमानवीय है. जो अपने लोकतांत्रिक देश के लिए दुःख व चिन्ता की बात है. इसके निदान हेतु मानवीय दृष्टिकोण व कानून के राज की सही प्रक्रिया व कार्रवाई जरूरी."


बीएसपी प्रमुख मायावती ने आगे कहा, "अब माननीया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा ’संविधान दिवस’ पर कल देश के कर्ताधर्ता व नीति निर्धारकों के सामने इस राष्ट्रीय मुद्दे पर चिन्ता व्यक्त करना उचित एवं विचारणीय. देश विकास की ओर, ऐसे में और जेलों की क्या जरूरत? उनके इस मूलभूत प्रश्न पर समुचित विचार व कार्रवाई जरूरी."



राष्ट्रपति ने दिया था ये बयान
दरअसल, राष्ट्रपति ने कहा था, "कहा जाता है कि जेलों में कैदियों की भीड़ बढ़ती जा रही है और जेलों की स्थापना की जरूरत है? क्या हम विकास की ओर बढ़ रहे हैं? तो फिर और जेल बनाने की क्या जरूरत है? हमें उनकी संख्या कम करने की जरूरत है. आपको इन लोगों के लिए कुछ करने की जरूरत है. जानने की कोशिश कीजिए कि आखिर कौन हैं ये."


उन्होंने आगे कहा, "जेल में बंद उन लोगों के बारे में सोचें. जो कि थप्पड़ मारने के जुर्म में जेल में कई सालों से बंद हैं, उनके लिए सोचिए. उनको न तो अपने अधिकार पता हैं, न ही संविधान की प्रस्तावना, न ही मौलिक अधिकार या मौलिक कर्तव्य. उनके बारे में कोई नहीं सोच रहा है." बता दें कि बीते कुछ दिनों से मायावती बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साध रही हैं.