UP Bypoll: 'रो-रोकर सहानुभूति लेना चाहते हैं आजम खान, लेकिन...' कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान
UP Politics: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आजम खान ने अपने बेटे से भी धोखा किया. दो प्रमाण पत्र, दो जन्मतिथि, दो पासपोर्ट भी बनवा दिए. अब रो-रोकर जनता की सहानुभूति लेना चाहते हैं.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP By-Election) की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे वैसे जुबानी जंग तेज होती जा रही है. यूपी के उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधा-सीधा मुकाबला है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharm Pal Singh) ने आजम खान (Azam Khan) पर निशाना साधा और कहा कि जिसने अपने बेटे से धोखा किया उनका जनता क्या हाल करेगी. अब वो रो-रोकर सहानुभूति लेना चाहते हैं.
आजम खान पर हमला बोलते हुए ये कहा
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आजम खान धोखे की राजनीति करते हैं, उन्होंने अपने बेटे के साथ भी धोखा किया. बेटे के दो प्रमाण पत्र बनवा दिए, दो जन्मतिथि, दो पासपोर्ट भी बनवा दिए. आजम खान की सदस्यता रद्द हो गई और अब उनके बेटे की भी सदस्यता ले बैठेंगे. आजम खान अपने बेटे से नहीं चूके, जनता के साथ उनका क्या हाल होगा. अब वो रो रो कर जनता की सहानुभूति लेना चाहते हैं, जनता किसी भी हाल में उनके दोगले बयान में आने वाली नहीं है जनता उनको पूरी तरह से जान गई है.
'मुलायम सिंह का आशीर्वाद बीजेपी के साथ'
धर्मपाल सिंह ने कहा कि ''मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया था कि वो दोबारा प्रधानमंत्री बने और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बने. अब वो स्वर्गवासी हो गए हैं और स्वर्ग में बैठकर भी वो बीजेपी प्रत्याशी की जीत चाह रहे हैं. वो स्वर्ग में बैठकर आशीर्वाद दे रहे हैं कि मोदी जी को मजबूत करो, बीजेपी की ही जीत होगी.''
इस दौरान पत्रकारों ने जब मंत्री धर्मपाल सिंह से शिवपाल सिंह यादव को लेकर चल रही गोमती रिवर फ्रंट की जांच के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट की जांच पहले से चल रही है और बहुत ही गंभीरता से जांच चल रही है. उसमे जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चाहे अधिकारी हो या नेता जो भी दोषी होगा वो जेल जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव पर ताबड़तोड़ एक्शन की तैयारी, सुरक्षा में कटौती, रिवरफ्रंट घोटाले की जांच के बाद सरकारी आवास पर संकट