UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश स्थित मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) के लिए प्रचार अभियान सोमवार को पूरे शबाब पर होगा. उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कई दिनों से पूरा यादव कूनबा मैनपुरी (Mainpuri) में घूम-घूम कर जनसभा कर रहा है. वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी सोमवार को मैनपुरी में प्रचार की कमान संभालेंगे. 


सीएम योगी सोमवार को मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री करहल विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम करहल के नरसिंह इंटर कॉलेज में ये जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए वे दोपहर करीब एक बजे वहां पहुंचेंगे. सीएम योगी से पहले रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मैनपुरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क किया. 


सीएम योगी के अलावा सपा की प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी जनसंपर्क करेंगे. इसके अलावा डिंपल यादव जसवंतनगर विधानसभा में जनसंपर्क करेंगी. जबकि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव किशनी विधानसभा में प्रचार करते नजर आएंगे. 


Rampur Bypoll: आजम खान बोले- 'आप लोग मुझे भूल गए, मैं फकीर हूं, पूछा- 'क्यों मुझे सजा दी, मेरा क्या गुनाह है?'


योगी सरकार के मंत्री का दावा
मैनपुरी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जसवंतनगर में पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण खुद जसवंतनगर की गलियों में घुमकर प्रचार करते नजर आए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया कि लोकतंत्र में जिस तरह सपा जसवंतनगर को अपना गढ़ बता रही है यह लोकतंत्र का अपमान है. अगर किसी को भ्रम है तो उसका जवाब पांच को मिल जाएगा. 


असीम अरुण ने कहा, "जसवंतनगर में सर्व समाज के साथ ही बड़ी संख्या में दलित समाज बीजेपी को वोट देने जा रहा है." परिवार के एक होने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके संस्कार कमजोर हैं, तभी अलग हुए थे. हम तो चाहते हैं कि भारत का प्रत्येक परिवार मिलकर रहे. परिवार का एक होना चुनाव का मुद्दा नहीं है, बल्कि विकास चुनाव का बड़ा मुद्दा है.