UP By-Election 2022: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
UP News: सिद्धार्थनगर में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन में बीजेपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मौजूद रहे. उन्होंने दावा किया कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीतने वाली है.
![UP By-Election 2022: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा? UP By-Election 2022 Former Deputy CM Dinesh Sharma big claim regarding Azamgarh and Rampur by-elections ANN UP By-Election 2022: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/10/1e6d1f6f8c245544e148878db8ea96fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. जिसके उद्घाटन में बीजेपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम को पूरे विधि-विधान के साथ पूरा किया गया. मंच से दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता की सेवा में जुटे रहने का आहवान किया.
आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर ये कहा
बाद में दिनेश शर्मा ने कहा कि इस कार्यालय के उदघाटन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. जिसके पास कार्यकर्ता और कार्यालय होता हो वो दल अपराजित दल माना जाता है. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार इतिहास रचेगी. दिनेश शर्मा ने दावा किया कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में बीजेपी भारी मतों से जीतने वाली है. बीजेपी विकास में भरोसा करती है. हमारे सांसद और विधायकों ने विकास से जिलों की सूरत बदल गयी है. यहां तक कि पूर्वांचल भी बदल गया, पहले दिमागी बुखार का कहर होता था अब यह समाप्त हो गया है.
नूपुर शर्मा को लेकर ये कहा
वहीं नूपुर शर्मा को लेकर अरब देश की प्रतिक्रिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम न आंख उठाकर न आंख दिखाकर और न ही आंख झुकाकर बात करते हैं बल्कि हम आंख मिला कर बात करते है. हमारी पार्टी की नीति है सभी धर्मों का सम्मान करना जो इस नीति पर कार्य करेगा वो पार्टी में रहेगा. साथ ही नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर हम कुछ नही बोल सकते.
ये भी पढ़ें:-
Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने की मुस्लिमों से शांति की अपील, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)