UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Rampur Bypoll) हो रहा है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक आजम खान (Azam Khan) की सदस्यता रद्द होने के बाद उपचुनाव के एलान हुआ है. वहीं आजम खान की सदस्यता रद्द होने पर रामपुर से कई बार चुनाव लड़ चुकी जया प्रदा (Jaya Prada) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सपा नेता पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते है, उनके लिए आजम खान मिसाल है. जो लोग जैसा बोते हैं उन्हें वैसा ही काटना पड़ता है.


जया प्रदा ने कहा, "राजनीति या कुछ और, इंसान को दूसरे इंसान का सम्मान करना बहुत जरूरी होता है. अगर अभद्र टिप्पणी करे या दूसरों को दूषित करे तो ये लोगों के लिए मिसाल है. जो आजम खान के साथ हो रहा है, वो जो बोते हैं उन्हें काटना भी होता है." खास बात ये है कि जया प्रदा सपा के टिकट पर रामपुर से दो बार सांसद बन चुकी हैं. जया प्रदा ने 2004 और 2009 में रामपुर से चुनाव जीता था. 


UP By-Election: मैनपुरी, रामपुर और खतौली के लिए BJP ने तय किए इन उम्मीदवारों के नाम, जानें- कब होगा एलान


रामपुर से सांसद रहा चुकी हैं जया प्रदा
लेकिन इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था. हालांकि इस बार आजम खान ने जीत दर्ज की थी. इस चुनाव के दौरान दोनों में जमकर जुबानी तीर चले थे. जबकि इसी चुनाव में हेट स्पीच को लेकर कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा सुनाई है. जिसके वजह से उनकी विधायक की सदस्यता रद्द कर दी गई है. 


आजम खान की सदस्या रद्द होने के बाद जया प्रदा की ये पहली प्रतिक्रिया है. इस दौरान उन्होंने सपा के दिग्गज नेता पर तीखा हमला बोला है. जया प्रदा ने ये प्रतिक्रिया वाराणसी में दी है. वे वाराणसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. उनके साथ बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी थीं. बता दें कि रामपुर सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को रिजल्ट आएगा.