UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं के पाला बदले का दौर जारी है. अब रविवार को आरएलडी (RLD) और बीएसपी (BSP) के कई नेताओं ने पाला बदला है. खतौली (Khatauli) में वोटिंग से पहले कई बड़े नेताओं के बीजेपी (BJP) में शामिल होने से जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) की मौजूदगी में इन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. 


यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रविवार को मेरठ पहुंचे. जहां उनकी मौजूदगी में रालोद और बसपा के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामना थामा है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार मौसम बड़ा सुहाना है. प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आरएलडी के क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के संजय जाटव सहित पार्टी के कई नेता बीजेपी में शामिल हुए. 


Watch: मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के लिए न बुलाए जाने से नाराज हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल? तंज कसते हुए दिया जवाब


आजम खान के आरोपों पर दिया जवाब
इसके अलावा बीएसपी के कई क्षेत्रीय नेता भी बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि अब मौसम बड़ा सुहावना है. साथ ही आजम खान के चुनाव आयोग और प्रशासनिक अधिकारियों पर लगाए आरोप के जवाब में कहा कि हार सुनिश्चित देखकर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. वहीं पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सिंह का वोट निरस्त कराने के सवाल पर कहा कि उनके ऊपर चोरी, लूट, हत्या जैसे अपराध नहीं हैं. जिस आरोप में उनकी सदस्यता गई है उस पर चर्चा होनी चाहिए.


बीजेपी ज्वाइन करने वाले आरएलडी के कुछ प्रमुख नेताओं में मेरठ के आरएलडी जिला अध्यक्ष यशवीर सिंह हैं. वे बीते कई वर्षों से मेरठ मंडल अध्यक्ष और मेरठ कमिश्नरी के दायित्वल पर रहे हैं. इसके अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद मेरठ और सहारनपुर मंडल के दायित्व पर रहे हैं. वर्तमान में रालोद और यूपी के संगठन मंत्री के दायित्व पर है. इसके अलावा आरएलडी के मोदीनगर से पूर्व विधायक सुदेश शर्मा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. जबकि आरएलडी के कई वर्षों तक पश्चिमी यूपी के महासचिव रहे भोपाल सिंह गुर्जर ने बीजेपी का दामन थामा था.