(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Khatauli Bypoll: खतौली में लड़ाई रोचक, BJP के लिए कई चुनौती, BSP, कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने आसान की सपा की राह
खतौली (Khatauli Bypoll) विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी (BJP) के खिलाफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से आरएलडी (RLD) ने कड़ी चुनौतियां पेश की हैं.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. खतौली में बीजेपी (BJP) विधायक विक्रम सिंह सैनी (Vikram Singh Saini) की सदस्यता रद्द होने के बाद चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी (Rajkumari Saini) बीजेपी की उम्मीदवार हैं. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन से आरएलडी (RLD) के टिकट पर मदन भैया (Madan Bhaiya) चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी को विपक्ष के ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है.
यूपी विधानसभा चुनाव में मुजफ्फनगर की इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. तब बीजेपी के खिलाफ सपा गठबंधन के अलावा बीएसपी, कांग्रेस और एआईएमआईएम समेत कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवार खड़े कर रखे थे. लेकिन बीजेपी ने 16,345 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. लेकिन इस बार उपचुनाव में बीजेपी के लिए चुनौतियां बढ़ी हुई हैं.
क्यों बीजेपी की मुश्किल है राह?
दरअसल, बीजेपी के खिलाफ इस बार कई पार्टियों ने उम्मीदवार नहीं खड़े किए हैं. राज्य की दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीएसपी उपचुनाव से बाहर हैं. इस वजह से विपक्षी वोटों में बिखराव की स्थित बनती हुई नजर नहीं आ रही है. दूसरी एआईएमआईएम ने भी उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया है. जिसके कारण मुस्लिम वोटर्स के बंटने की संभावना नहीं है.
दूसरी ओर किसान नेताओं ने भी आरएलडी का समर्थन किया है. हालांकि ओम प्रकाश राजभर ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार खड़ा किया है. लेकिन अगर सुभासपा को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी के खिलाफ इस पर विपक्ष उपचुनाव में एकजुट नजर आ रहा है. इसके अलावा गन्ना किसानों और गन्ना के बकाए का मुद्दा पश्चिमी यूपी में हावी है. सरकार के इन दावों के बीच विपक्ष लगातार हमलावर नजर आ रहा है. बता दें कि इस सीट पर पांच दिसंबर को वोटिंग होगी.