UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuir), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इन सीटों पर अब नामांकन के लिए केवल दो दिन का समय बचा हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को बीजेपी (BJP) और आरएलडी (RLD) के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में नामांकन करेंगे. दोनों पार्टियों के प्रत्याशी के नामांकन में दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. 


खतौली से रालोद प्रत्याशी मदन भैया बुधवार को नामांकन करेंगे. मदन भैय्या सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे. इस दौरान रालोद के सभी आठ विधायक भी मौजूद रहेंगे. सपा नेता और आजाद समाज पार्टी के नेता भी उनके नामांकन में शामिल होंगे. मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट मदन भैया खतौली उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करेंगे. इसकी जानकारी रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार सांगवान ने दी है. नामांकन से पहले रालोद कार्यालय पर सभी नेता इकट्ठा होंगे. 


Khatauli Bypoll: बगावत शुरू! खतौली उपचुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका, इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन


मैनपुरी में नामांकन में शामिल होंगे ये दिग्गज
वहीं मैनपुरी से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य भी बुधवार को नामांकन करेंगे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी खुद डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा, "मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में 16 नवम्बर को बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह के साथ मैनपुरी पहुंच रहा हूं."


 






नामांकन में पार्टी के बड़े नेता, सरकार के मंत्री समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने रघुराज शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. रघुराज शाक्य समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव के खिलाफ मैदान में हैं. डिंपल यादव ने सोमवार को ही इस सीट से नामांकन किया था.