UP Breaking News Live: नोएडा में 1 से 8वीं तक से सभी स्कूलों के लिए ऑनलाइन क्लास अनिवार्य, प्रदूषण के चलते फैसला

UP Breaking News Live: लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा (Gola Gokaran Nath) सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई. यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए यहां आएं.

ABP Live Last Updated: 03 Nov 2022 11:03 PM
नोएडा के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास अनिवार्य

गौतम बुद्ध नगर के सभी स्कूलों के 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास अनिवार्य कर दिया गया है. बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. ये व्यवस्था 8 नवंबर तक जारी रहेगी. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी आयोजित की जा सकती हैं.





लिफ्ट में फंसी छात्राएं

वाराणसी के कैंट स्टेशन की लिफ्ट में आधा दर्जन छात्राएं फंस गई. करीब 15 मिनट छात्राएं फंसी रहीं. कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से उन्हें निकाला गया. छात्राओं के लिफ्ट में फंसे होने पर हड़कंप मच गया.

दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टीनेंट और जेबीएम (जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश) के दो और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम आस मोहम्मद और मोहम्मद हारिस हैं. इनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद सहारनपुर एटीएस मुख्यालय बुलाया गया था और पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया.





ज्ञानवापी मामले में सुनवाई शुक्रवार के लिए टली

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले में सुनवाई गुरुवार को चार नवंबर तक के लिए टाल दी. अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद ने वाराणसी की अदालत के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें इस मामले की पोषणीयता को लेकर अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद की आपत्ति खारिज कर दी गई थी. मामले की सुनवाई गुरुवार को दोपहर दो बजे शुरू हुई, लेकिन कुछ समय बाद अदालत ने सुनवाई शुक्रवार तक के लिए टाल दी.

देव दीपावली पर ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार देव दीपावली के अवसर पर ड्रोन कैमरा का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा. घाटों के साथ अन्य प्रतिबंधित क्षेत्र में इसका प्रयोग करने पर धारा 144 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में वोटिंग खत्म

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में वोटिंग खत्म हो गई. वोटिंग के लिए शाम छह बजे तक का समय तय किया गया था. शाम पांच बजे तक 55.68 फीसदी वोटिंग हुई. उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

शाम पांच बजे तक 55.68 फीसदी वोटिंग

लखीमपुर खीरी,  गोला गोकरण नाथ उपचुनाव में शाम 5 बजे तक का 55.68 फीसदी वोटिंग हुई. 

दोपहर तीन बजे तक 44.05 फीसदी वोटिंग

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरण नाथ उपचुनाव में दोपहर तीन बजे तक का 44.05 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सपा ने लगाया उपचुनाव में धांधली का आरोप

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक हुआ 33.58% मतदान

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में आज वोटिंग जारी है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक यहां 33.58% वोट डाले गए हैं.

8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए होगी मतगणना

गुजरात चुनावों के लिए मतदान दिसंबर 1 और 5 को होंगे और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. 

Watch: लखीमपुर खीरी- गोला का महामुकाबला, बाहुबली कौन?

Watch: लखीमपुर खीरी- गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

उपचुनाव में चार जगहों पर EVM मशीन में गड़बड़ी

गोला विधानसभा क्षेत्र में अब तक चार जगहों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हुई है. जिसकी वजह मतदान बाधित हुआ और वोटिंग देर से शुरू हुई.

गोला गोकर्णनाथ सीट पर 11 बजे तक 23.56 फीसदी हुई वोटिंग

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर आज वोटिंग जारी है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 11 बजे तक 23.56 फीसदी वोटिंग हुई है.

Watch: 'श्रीराम चरण पादुका' के पूजन कार्यक्रम में सीएम योगी

बीजेपी और सपा प्रत्याशी ने की पूजा-अर्चना

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.

सुबह नौ बजे तक गोला गोकर्णनाथ सीट पर 10.09 फीसदी हुई वोटिंग

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. वहीं चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक यहां 10.09 फीसदी वोटिंग हुई थी.

आजम खान की विधायक निधि से नहीं किया गया कोई भी खर्च- रामपुर CDO

रामपुर CDO नंद किशोर कलाल ने कहा है कि संघीय चुनाव के बाद आजम खान ने अपनी विधायक निधि में से कोई भी प्रस्ताव CD कार्यालय को प्राप्त नहीं कराया. इस कारण वर्तमान वित्त वर्ष में उनकी विधायक निधि में से किसी भी प्रकार का कोई भी खर्च निर्माण कार्यों में नहीं किया जा सका.

72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात- लखीमपुर खीरी SP

लखीमपुर खीरी SP संजीव सुमन ने कहा है कि हर बूथ पर मानक के अनुसार सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. आज हमने कोशिश की है कि जिनको विधानसभा में वोट देने आना हैं, वो हीं आए अन्यथा अन्य कार्य के लिए प्रवेश पर रोक रहेगी. 72 बूथ संवेदनशील हैं जहां पर अतिरिक्त बल तैनात है.

मथुरा के होटल की पहली मंजिल पर लगी आग, दो लोग झुलसे

मथुरा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने कहा है कि सुबह करीब 4:30 बजे आग की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि पहले मंजिल (होटल के) पर स्टोर रूम में आग लगी है. आग में 2 लोग झुलसे हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. आग पर काबू पा लिया गया है.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में छाई धुंध

दिल्ली-एनसीआर इलाकों में धुंध छाई रही. वायु प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 346 (बहुत खराब) श्रेणी में है.

गुजरात विधानसभा चुनाव का आज होगा एलान

गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के लिए चुनाव आयोग आज प्रेस वार्ता करेगा. 

पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं- बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई

ये बहुत ही अच्छा चुनाव होने वाला है और मैं समझता हूं कि पुराने सारे रिकॉर्ड टूट जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई. 

गोला गोकर्णनाथ सीट पर वोटिंग जारी

यूपी स्थित गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस सीट से बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने डाला वोट

हरियाणा: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर में मतदान किया. बता दें कि ये सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी.

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुए. बिहार में मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व), हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा में धामनगर में आज मतदान होना है. 

अक्षय नवमी के दौरान भक्तों ने की आंवला वृक्ष की पूजा

उत्तर प्रदेश: अक्षय नवमी उत्सव के अवसर पर भक्तों ने गोरखपुर में "आंवला वृक्ष" की पूजा की. 

इंदौर की एक महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट बरामद

मध्य प्रदेश: इंदौर की 1 महिला ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट छोड़ा. संजय बिश्नोई,उपनिरीक्षक ने बताया, "एक महिला ने कल थाना लसुड़िया क्षेत्र में आत्महत्या कर ली. पूछताछ में पता चला कि पैसों का लेनदेन था और कुछ समय पहले विवाद भी हुआ था. इन सभी वजह से संभवत:महिला ने आत्महत्या की."

दिल्ली में बहुत खराब की श्रेणी में पहुंचा वायु प्रदुषण

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 346 (बहुत खराब) श्रेणी में है, नोएडा में AQI 393 (बहुत खराब) श्रेणी में, गुरुग्राम में AQI 318 (बहुत खराब) श्रेणी में और एयरपोर्ट (T3) में AQI 333 (बहुत खराब) श्रेणी में है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश स्थित गोला गोकर्णनाथ विधानसभा (Gola Gokaran Nath) सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इस सीट पर बसपा (BSP) और कांग्रेस (Congress) ने उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारा है. वहीं गोला गोकर्णनाथ में मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच होगा.


इससे अलावा बिहार की मोकामा और गोपालगंज सीट पर भी गुरुवार को वोटिंग होगी. प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद यह विधानसभा का पहला उपचुनाव हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर करीब तीन महीने पहले राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर नई गठबंधन सरकार बनाई थी. इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा.


वहीं गुरुवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. इन सभी सीटों पर बीजेपी का सीधा मुकाबला क्षेत्रीय दलों के साथ है. यूपी और बिहार के अलावा हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा. हरियाणा के आदमपुर सीट पर उपचुनाव भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे की वजह हो रहा है. 


इसके अलावा महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव बीजेपी उम्मीदवार के पिछले महीने मैदान से हटने के बाद महज औपचारिकता भर है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े की उम्मीदवार रुतुजा लटके के अब आराम से जीत दर्ज करने की उम्मीद है. उनके खिलाफ छह उम्मीदवार हैं जिनमें से चार निर्दलीय हैं. राकांपा और कांग्रेस ने लटके की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.


गोपालगंज सीट पर उपचुनाव बीजेपी के चार बार के विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण कराया जा रहा है. इस सीट से पार्टी ने की सिंह की पत्नी कुसुम देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. गोपालगंज राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का पैतृक जिला है. राजद ने वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मोहन प्रकाश गुप्ता को टिकट दिया है. 


मोकामा में उपचुनाव राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है. राजद ने इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है. स्थानीय बाहुबली और अनंत सिंह के विरोधी ललन सिंह की पत्नी सोनम सिंह पहली बार चुनावी मैदान में हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.