Mainpuri By-Election: मैनपुरी में यादव के अलावा इन जातियों का भी है दबदबा, यहां समझें इस सीट का पूरा जातिगत समीकरण
मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri By-Election) पर उपचुनाव के लिए अब जातिगत समीकरण को समझना काफी जरूरी हो गया है. इस सीट पर यादव के अलावा इन जातियों के वोटर्स का दबदबा है.
UP By-Election 2022: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri By-Election) पर उपचुनाव हो रहा है. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि बीजेपी (BJP) ने सपा के इस गढ़ में अभी तक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन सबसे अहम इस सीट का जातिगत समीकरण है.
मैनपुरी में सबसे ज्यादा यादव वोटर्स हैं. सपा के इस गढ़ में यादव वोटरों की संख्या करीब 4.25 लाख है. यादव वोटर्स के बाद शाक्य वोटर्स का इस सीट पर दबदबा है. इस सीट पर शाक्य वोटर्स की संख्या करीब 3.25 लाख है. यही वजह है कि बीजेपी यहां से यादव के बाद बदले में शाक्य समाज से उम्मीदवार उतराने पर विचार कर रही है.
कितने हैं ब्राह्मण और दलित वोटर्स?
यादव और शाक्य वोटर्स के बाद मैनपुरी में तीसरे नंबर पर ब्राह्मण वोटर्स हैं. इस लोकसभा सीट पर ब्राह्मण वोटर्स की संख्या करीब 1.10 लाख है. इसके अलावा दलित वोटर्स की संख्या 1.20 लाख और लोधी वोटर्स की संख्या एक लाख के आसपास है. इन सबके बाद मैनपुरी सीट पर मुस्लिम वोटर्स का नंबर आता है. यहां मुस्लिम वोटर्स की संख्या करीब 55 हजार है.
इस जातिगत समीकरण से स्पष्ट है कि बीजेपी सपा के यादव वोटर्स की काट शाक्य वोटर्स को अपने पाले में लाकर ही कर सकती है. यही मुख्य वजह है कि बीजेपी यहां किसी शाक्य समाज से उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. इसके लिए पार्टी तीन नामों पर विचार कर रही है. ये तीन नाम प्रेम सिंह शाक्य, रघुराज सिंह शाक्य और ममतेश शाक्य के हैं.
बता दें कि इस सीट पर 17 नवंबर तक नामांकन होगा, जबकि 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.